×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

इस शादी की हर तरफ है चर्चा, लड़की पक्ष ने बरातियों को पीट-पीट कर किया बेहाल

उत्तर प्रदेश के बागपत में  हुई एक शादी  उस समय चर्चा में आई जब शादी ये अफवाह उड़ी की खाना ठंडा है तो इसे लेकर ऐसा बवाल हुआ कि लोगों ने शादी में आए मेहमानों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और इस घटना का वीडियो वायरल कर दिया।

suman
Published on: 25 Nov 2019 10:46 PM IST
इस शादी की हर तरफ है चर्चा, लड़की पक्ष ने बरातियों को पीट-पीट कर किया बेहाल
X

बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत में हुई एक शादी उस समय चर्चा में आई जब शादी ये अफवाह उड़ी की खाना ठंडा है तो इसे लेकर ऐसा बवाल हुआ कि लोगों ने शादी में आए मेहमानों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और इस घटना का वीडियो वायरल कर दिया।

यह पढ़ें...वाराणसी: 26 नवंबर को विकास कार्यो की समीक्षा बैठक के लिए CM योगी जायेंगे वाराणसी

पूरा मामला छपरौली थाना क्षेत्र के टांडा गांव का है, जहां एक शादी के दौरान लड़की के मामा अपनी भांजी की शादी का भात लेकर आए थे और जैसे ही सभी लोग खाना खाने के लिए बैठे तो किसी ने धीरे से कहा कि ठंडा खाना परोस दिया गया है। इसके बाद कुछ ने खाना खाने से मना कर दिया।यहां तक मामला शांत होता तब तक इसके बाद डांस को लेकर मतभेद हो गया और भात के ठंडे होने की चर्चा के बीच अफवाह उड़ गई कि डांस के दौरान मारपीट हो गई।

यह पढ़ें...ट्रिपल मर्डर से कांप उठा आजमगढ़, पति-पत्नी और बच्चे की हत्या से पसरा मातम

इसके बाद तो हंगामा इतना बढ़ गया कि मारपीट शुरू हो गई और लड़की के परिजनों ने लाठी-डंडों से मेहमानों की पिटाई कर दी। इस दौरान का सारा घटनाक्रम शादी में आए किसी शख्स ने पूरा मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। मारपीट में दोनों पक्षों की ओर से दो महिलाएं सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं। दोनों पक्ष थाने में एक दूसरे के खिलाफ गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच हो रही है।

suman

suman

Next Story