×

'वजन दिवस': जिले के 4.76 लाख बच्चों का लिया जाएगा वजन, DM बोलीं- जांच से कोई न छूटे

aman
By aman
Published on: 9 Dec 2016 3:34 PM GMT
वजन दिवस: जिले के 4.76 लाख बच्चों का लिया जाएगा वजन, DM बोलीं- जांच से कोई न छूटे
X

मेरठ: प्रदेश के सभी जिलों में 10 और 12 दिसंबर को 'वजन दिवस' का आयोजन किया जाएगा। शुक्रवार को विकास भवन में आयोजित बैठक में डीएम बी. चंद्रकला ने कहा, 'वजन जांच कराने से कोई बच्चा छूटना नहीं चाहिए। उन्होंने अनटाइड फंड से वजन करने की मशीन खरीदने के निर्देश भी दिए। उन्होंने बताया कि जिले में में करीब 4 लाख 76 हजार बच्चों का वजन किया जाएगा।

जनपद को 83 सेक्टरों में बांटा गया

-वजन दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिले को 83 सेक्टरों में विभाजित किया गया है।

-जिसमें 10 दिसंबर के प्रथम चरण में 39 सेक्टर और 12 दिसंबर के द्वितीय चरण में 44 सेक्टरों में वजन दिवस आयोजित किया जाएगा।

-डीएम बी. चंद्रकला ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता किसी स्थिति में वजन को न छुपाये।

-सर्दियों के मौसम अधिक कपड़े पहने जाते हैं, इसलिए सही वजन मापने के लिए बच्चों का कम कपड़ों में वजन लिया जाए।

-ताकि कुपोषित और अतिकुपोषित बच्चों को चिन्हित कर पोषित बनाया जा सके।

जिला अस्पताल का उपयोग किया जाए

-पोषण पुर्नवास केंद्र में 14 दिन तक बच्चें को नि:शुल्क दवा और चिकित्सा उपलब्ध होती है।

-डीएम ने इसे अधिक से अधिक उपयोग करने के लिए निर्देश दिए।

-उन्होंने कहा कि प्राथमिक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल का उपयोग करने के लिए निर्देशित किया।

0 से 5 वर्ष के बच्चों का वजन

-मुख्य विकास अधिकारी विशाख के मुताबिक जिले में 2076 आंगनबाड़ी केन्द्र है।

-10 दिसंबर को वजन दिवस के अवसर पर शहर के 315 ग्रामीण क्षेत्र के 72, रजपुरा ब्लॉक के 180, खरखौदा के 141, जानी के 154, रोहटा के 126, आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों का वजन किया जाएगा।

-आगामी 12 दिसंबर को ब्लॉक परीक्षितगढ के 167, हस्तिनापुर के 118, मवाना के 163, माछरा के 195, दौराला के 151, सरधना के 144 और सरूरपुर के 150 आंगनबाड़ी केन्द्रों में 0 से 05 वर्ष के बच्चों का वजन किया जाएगा।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story