×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

ये कैसा प्रेमी? प्रेमिका को मिलने के लिये बुलाया और कर दिया आग के हवाले

नवाबगंज कस्बे में बीती रात लगभग 1:30 बजे यासीन नाम के फर्नीचर व लकड़ी कारोबारी के गोदाम में अचानक आग की लपटें उठने लगी गोदाम में यासीन का 19 वर्षीय पुत्र शकील व पड़ोस में रहने वाली 17 साल की किशोरी जलते हुये बाहर की ओर भागे आग की लपटों को देख आस पास के लोग व परिजनों ने मौके पर पहुंच दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

SK Gautam
Published on: 21 May 2019 6:12 PM IST
ये कैसा प्रेमी? प्रेमिका को मिलने के लिये बुलाया और कर दिया आग के हवाले
X

बहराइच: नवाबगंज इलाके में प्रेमी की शादी का विरोध करना प्रेमिका को भारी पड़ गया विरोध से नाराज युवक ने किशोरी को गोदाम में बुलाकर उसको जान से मारने की नीयत से मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी हादसे में किशोरी व युवक दोनों जल गये, वहीं गोदाम भी पूरी तरह जलकर खाक हो गया। पुलिस का कहना है कि युवक व किशोरी के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक का दूसरी जगह से रिश्ता तय हो गया था उसकी अगले माह जून में शादी है। परिजनों की तहरीर पर युवक के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्जकर जांच की जा रही है ।

नवाबगंज कस्बे में बीती रात लगभग 1:30 बजे यासीन नाम के फर्नीचर व लकड़ी कारोबारी के गोदाम में अचानक आग की लपटें उठने लगी गोदाम में यासीन का 19 वर्षीय पुत्र शकील व पड़ोस में रहने वाली 17 साल की किशोरी जलते हुये बाहर की ओर भागे आग की लपटों को देख आस पास के लोग व परिजनों ने मौके पर पहुंच दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

ये भी देखें : स्वराज एससीओ विदेश मंत्रियों की बैठक के लिए किर्गिस्तान पहुंचीं

किशोरी का कहना है कि वह शौच के लिए जा रही थी। तभी शकील उसको पकड़कर जबरदस्ती लकड़ी के गोदाम में ले गया और मिट्टी का तेल छिड़क कर उस पर आग लगा दी । जबकि शकील का कहना है, कि वह गोदाम के अंदर सो रहा था तभी किशोरी ने उसके उपर मिट्टी का तेल डाल कर उसको जान से मारने की कोशिश की किसी तरह उसने भागकर जान बचाई।

ये भी देखें : ऐसे होती है EVM से वोटों की गिनती, जानिए VVPAT का क्या है काम

वही इस मामले में नवाबगंज थाना प्रभारी राम जी यादव ने बताया की शकील व किशोरी तबस्सुम के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा था । शकील की तीन दिन पूर्व एक अन्य जगह शादी तय हो गयी थी जिसे लेकर किशोरी व उसके बीच तू तू मैं मैं होने की बात सामने आई है। परिजनों की तहरीर पर शकील के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्जकर मामले की जांच की जा रही है ।



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story