×

ऐसा क्या हुआ कि दबंगों ने बृद्ध परचून दुकानदार को पीट-पीटकर मार डाला  

यह घटना हरदोई जिला के पाली कस्बे के मोहल्ला पटियानीम निवासिनी पत्नी गंगाराम कश्यप ने थाने में दी गयी तहरीर में कहा कि घर के बाहर वह परचून की दुकान चलाती है। उसका पति गंगाराम (64) बर्ष का है।

SK Gautam
Published on: 18 Jun 2019 4:26 PM IST
ऐसा क्या हुआ कि दबंगों ने बृद्ध परचून दुकानदार को पीट-पीटकर मार डाला  
X
ऐसा क्या हुआ कि दबंगों ने बृद्ध परचून दुकानदार को पीट-पीटकर मार डाला  

हरदोई: पाली कस्बे के मोहल्ला पटियानीम में परचून की बृद्ध दुकानदार को उधार न देने पर दबंगों ने लाठियों से पीटकर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना से आस -पास का माहौल काफी संवेदनशील हो गया। सीओ शाहाबाद ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की। इस मामले में मृतक की पत्नी ने चार लोगों को नामजद किया है।

ये भी देखें : World Cup 2019: कोहली की टीम से खौफजदा है पाकिस्तान-वकार यूनुस

यह घटना हरदोई जिला के पाली कस्बे के मोहल्ला पटियानीम निवासिनी पत्नी गंगाराम कश्यप ने थाने में दी गयी तहरीर में कहा कि घर के बाहर वह परचून की दुकान चलाती है। उसका पति गंगाराम (64) बर्ष का है। देर रात को उसका पति घर के बाहर चारपाई पर लेटा था तभी मोहल्ले के ही निवासी सोमनाथ पुत्र दुर्गा जोकि नेता हैं, मिथिलेश, अनुज, ऋषि पुत्रगण रामनाथ आये और उधार सामान मांगने लगे।

ये भी देखें : अयोध्या आतंकी हमले पर 14 साल बाद फैसला, 4 को उम्रकैद की सजा, एक बरी

परचून का सामान उधार न देने पर यह सभी गाली गलौच करने लगे और जब सभी को गाली देने से मना किया गया तो यह लोग लाठी डंडो से मारने पीटने लगे जिससे गंगाराम की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।पुलिस ने शव को कब्जे मे लिया है।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story