जब CO अनुज चौधरी और आजम खान के बीच हो गई थी जमकर बहस, 'एहसान' को लेकर दोनों में हो गई थी भिड़ंत

CO Anuj Chaudhary: संभल के CO अनुज चौधरी इस समय अपने बयान को लेकर जबर्दस्त चर्चा में है। अब उनका एक पुराना वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें पूर्ववर्ती सपा सरकार में मंत्री आजम खान से किसी बात को लेकर कहासुनी हो रही है।

Newstrack          -         Network
Published on: 11 March 2025 10:34 AM (Updated on: 11 March 2025 11:15 AM)
जब CO अनुज चौधरी और आजम खान के बीच हो गई थी जमकर बहस, एहसान को लेकर दोनों में हो गई थी भिड़ंत
X

CO Anuj Chaudhary Viral Video: संभल के CO अनुज चौधरी इस समय अपने बयान को लेकर जबर्दस्त चर्चा में है। अब उनका एक पुराना बयान जमकर वायरल हो रहा है जिसमें पूर्ववर्ती सपा सरकार में मंत्री आजम खान से किसी बात को लेकर कहासुनी हो रही है। दरअसल, बात 2022 की है जब अनुज चौधरी की पोस्टिंग रामपुर में थी। तब अनुज चौधरी ने आजम खान की गाड़ी को रोक लिया था। तब आजम खान उनके पास आकर कहते हैं कि अखिलेश यादव का अहसान भूल गए क्या? इस बात पर पलटवार कर अनुज चौधरी कहते हैं कि एहसान किस बात का? अर्जुन अवार्ड लिया है, किसी के एहसान पर थोड़े न मिला है अवार्ड , एहसान किस बात का? मैं अर्जुन पुरस्कार विजेता हूं ओलंपियन हूं कुश्ती में भारत और एशिया चैंपियन रह चुका हूं।

बता दें, आजम खान को हेट स्पीच में सजा इसी डिप्टी एसपी अनुज चौधरी के जांच और सुबुत जुटाए जाने के आधार पर मिली थी। जिसके बाद एक बार जब आजम खान रिहा हुये थे तब उनकी मुलाकात अनुज चौधरी से अचानक हो गई थी।

दरअसल, 1975 से ही उत्तर प्रदेश में एक सरकारी नीति बनी है यदि कोई उत्तर प्रदेश का व्यक्ति अर्जुन पुरस्कार जितता है तो उसे सीधे क्लास 2 की नौकरी मिलेगी और वह चाहे तो पुलिस में भी जा सकता है या वह एसडीएम या तहसीलदार नियुक्त हो सकता है और यह कानून पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्यों का है।

कौन हैं अनुज चौधरी?

अनुज चौधरी फिलहाल यूपी पुलिस में DSP पद पर तैनात हैं। पुलिस सेवा में आने से पहले वो पहलवान रह चुके हैं। वो मूल रूप से मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं और कई अंतरराष्ट्रीय कुश्ती मुकाबले में देश का नाम रौशन कर चुके हैं। अनुज साल 1997 से 2014 तक कई बार पहलवानी में नेशनल चैंपियन भी रह चुके हैं। अनुज ने दो बार राष्ट्रीय खेलों में दो बार सिल्वर मेडल भी जीता है। इसके अलावा उन्होंने एशियाई चैंपियनशिप में भी दो कांस्य पदक अपने नाम किये हैं।

अर्जुन अवॉर्ड से हो चुके हैं सम्मानित

पहलवानी में उच्च प्रदर्शन के लिये साल 2005 में अनुज चौधरी को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। इससे पहले साल 2001 में उन्हें लक्ष्मण अवार्ड से सम्मानित किया गया था। अनुज की यूपी पुलिस में भर्ती स्पोर्ट्स कोटे से साल 2012 में हुई थी तब उन्हें डिप्टी एसपी बनाया गया था।

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story