×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

एक साल के टाइगर को मंत्री ने लिया गोद, वजह बहुत खास है  

Rishi
Published on: 3 Jan 2018 8:31 PM IST
एक साल के टाइगर को मंत्री ने लिया गोद, वजह बहुत खास है   
X

लखनऊ : योगी सरकार के सहकारिता मंत्री बुधवार को लखनऊ जू पहुंचे। वहां उन्‍होंने एक साल के टाइगर को गोद लेने के लिए अपने हाथ बढ़ाए। उन्‍होंने इसके लिए एक खास कारण भी प्राणि उद्यान के अधिकारियों को बयां किया। इस मौके पर सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा के साथ वन एवं पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान, राज्य वन एवं सहकारिता मंत्री उपेंद्र तिवारी, उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड के अध्यक्ष तोताराम यादव, प्रधान मुख्य वन संरक्षक डॉ रूपक डे, प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वन्य जीव प्रभारी एसके उपाध्याय अपर आयुक्त सहकारिता एनके सिंह सहित जू निदेशक आरके सिंह, डॉ उत्कर्ष शुक्ल और सहकारिता विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे।

मंत्री बोले- बचपन से रहा वन के पास

सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड की ओर से जू में पल रहे एक साल के व्‍हाइट टाइगर विजय को गोद लिया। मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने वन मंत्री दारा सिंह चौहान को 3,00,000 रुपये का चेक सौंपा। इस मौके पर सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि मैं बचपन से वन क्षेत्र के पास ही रहकर पला बढ़ा हूं। इस वजह से वनों और वन्‍य जीवो से खासा लगाव है। इसी कारण से विजय को गोद ले रहे हैं।

कुकरैल को टूरिज्‍म हब बनाने का लिया संकल्‍प

वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने अपनी मंशा जाहिर करते हुए कहा कि सरकार चाहती है कि कुकरैल को टूरिजम का हब बनाया जाए। कुकरैल पिकनिक स्पॉट को प्रदेश के पहले ईको टूरिज्म प्‍वाइंट के रूप में डेवलप करने की दिशा में काम चल रहा है। जिस तरह आज अंगीकरण का कार्यक्रम हुआ है। ऐसे ही कई कार्यक्रम लगातार होते रहेंगे।

पर्यटकों का मन मोह लेता है विजय

जू के निदेशक आर के सिंह ने बताया कि व्‍हाइट टाइगर विजय का जन्म 26 अगस्त 2016 को हुआ था। इसके माता विशाखा, पिता आर्यन और भाई जय है। आर्यन की पिछले दिनों मौत हो गई थी। जय को भी 5 दिसम्बर 2017 को उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड ने अंगीकृत किया था। यह सफेद बाघ प्राणि उद्यान आने वाले दर्शकों में काफी लोकप्रिय है।विजय बरबस ही पर्यटकों का मन मोह लेता है। यहां आने वाले लोग इसके बाड़े के पास इसकी हरकतों को अपने अपने कैमरों में कैद करने के लिए बेताब रहते हैं।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story