×

जिसकी हत्या में जेल में रहा, वह निकली ज़िंदा!

बॉलीवुड में एक फिल्म आयी थी।  अन्धा कानून इस फिल्म में नायक जिसकी हत्या की सजा काट कर जेल से बाहर आता है वह शख्स उसे जिंदा मिलता है। नायक उसे जिंदा देख कर उसकी हत्या कर देता है और जज के सामने दलील देता है कि एक ही व्यक्ति की हत्या के लिए सजा कैसे हो सकती है।

Aditya Mishra
Published on: 12 Feb 2019 10:47 PM IST
जिसकी हत्या में जेल में रहा, वह निकली ज़िंदा!
X

बाराबंकी: बॉलीवुड में एक फिल्म आयी थी। अन्धा कानून इस फिल्म में नायक जिसकी हत्या की सजा काट कर जेल से बाहर आता है वह शख्स उसे जिंदा मिलता है। नायक उसे जिंदा देख कर उसकी हत्या कर देता है और जज के सामने दलील देता है कि एक ही व्यक्ति की हत्या के लिए सजा कैसे हो सकती है।

जिसके बाद अदालत उसे उसकी दलील पर बरी कर देती है। यह तो एक रील लाइफ की कहानी है मगर बाराबंकी में जो कुछ हुआ वह एक रियल लाइफ की इसी कहानी है। जिसने पुलिस महकमे के भी होश उड़ा रखे हैं।

जहां एक लड़की की हत्या में सजा काट कर जेल से निकले युवक की नजर उसी लड़की पर पड़ी जिसकी हत्या की सजा वह काट कर बाहर निकला था। यहां उसने फिल्म की तरह उसकी हत्या तो नहीं की मगर पुलिस को सुचना जरूर दे दी। युवक की सूचना पर पुलिस ने लड़की को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूंछतांछ कर रही है। लड़की ने जाप बताया वह हैरान करने वाला था।

ये भी पढ़ें...खुली दावों की पोल! बाराबंकी में मालगाड़ी के 9 डिब्बे पटरी से उतरे

ये है पूरा मामला

मामला बाराबंकी जनपद के थाना दरियाबाद इलाके के गांव तारापुर का है जहां लगभग एक साल पूर्व एक लड़की नेहा यादव की चप्पल और साइकिल बरामद हुयी थी परिजनों ने बताया था कि उनकी लड़की परीक्षा देने के लिए घर से निकली थी। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने एक लड़की का शव भी थाना बदोसराय इलाके में बरामद किया था।

जिसकी शिनाख्त परिजनों ने की थी और अपनी लड़की की हत्या की आशंका जाहिर करते हुए अनिल यादव को नामजद किया था। अनिल यादव नेहा यादव की हत्या के मामले में जेल की हवा भी खायी क्योंकि नेहा यादव के परिजन समेत हजारों ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया था।

जेल से जमानत पर निकले अनिल यादव ने बताया कि आज वह अपने भाई को परीक्षा दिलाने जा रहा था तभी मेरी नजर उसी लड़की पर पड़ी जिसकी हत्या के आरोप वह जेल में बन्द था और जमानत पर रिहा हुआ था। लड़की को देखकर मैंने अपने वकील से राय लेकर बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक से मिलकर पूरी जानकारी दी। मेरी जानकारी के बाद पुलिस भी हरकत में आयी और जहांगीराबाद थाना इलाके से बरामद कर पूछताछ के लिए थाने लेकर आ गयी जहां उससे पुलिस पूछताछ कर रही है।

दूसरी ओर लड़की नेहा यादव का कहना है कि वह अपनी हत्या के मामले से अनजान है और वह घर से अपने प्रेमी के साथ शादी के लिए भागी थी। नेहा ने यह भी बताया कि मीडिया की खबरों के जरिये जब मुझे जानकारी हुयी तो मैंने अपने चाचा से फोन पर बात की तो चाचा ने मिलने से मना कर दिया। नेहा ने यह भी बताया कि उसके घर वालों से अनिल यादव के घरवालों से जमीनी और चुनावी विवाद था।

ये भी पढ़ें...बाराबंकी के ये 30 कारीगर करेंगे राष्‍ट्रपति को इंप्रेस, हर शख्‍स का है अपना खास हुनर

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story