TRENDING TAGS :
मदरसों का ही 15 अगस्त की वीडियोग्राफी क्यों? हाईकोर्ट में याचिका दायर
इलाहाबाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट में स्वाधीनता दिवस की वीडियो रिकार्डिंग व फोटोग्राफी प्रदेश के मदरसों से मांगने के सरकारी आदेश की वैधता को चुनौती दी गई है। मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ के रजिस्ट्रार ने 3 अगस्त को परिपत्र जारी कर सभी मदरसों को 15 अगस्त को स्वाधीनता दिवस समारोह की वीडियोग्राफी व फोटो दाखिल करने का निर्देश दिया।
इलाहाबाद के नवाब महबूब ने यह कहते हुए चुनौती दी है, कि मदरसों के साथ भेदभाव किया जा रहा है अन्य स्कूलों से ऐसी रिपोर्ट नहीं मांगी गई है। ऐसा करना मदरसों के अनुच्छेद- 14 व 30 में मिले मूलभूत अधिकारों का उल्लंघन है। याचिका की अगले हफ्ते सुनवाई होगी।
Next Story