×

थाने में बोली महिला- whatsapp पर पति लगाता है मेरी प्राइवेट फोटोज

Newstrack
Published on: 20 Jan 2016 2:36 PM IST
थाने में बोली महिला- whatsapp पर पति लगाता है मेरी प्राइवेट फोटोज
X

कानपुर: सोशल साइट्स पर एक्टिव रहना लोगों की आदत में शुमार हो चुका है। इससे लोगों की निजी जिंदगी पर भी काफी असर पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला कानपुर में सामने आया है, जहां, एक पत्नी ने पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। उसने आरोप लगाया है कि पति वॉट्सएप पर उसकी प्राइवेट फोटो लगाता है। इतना ही नहीं, उस पर गंदे कमेंट्स भी लिखता हैं।

महिला ने एफआईआर में और क्या लिखवाया?

* पीड़ित महिला फजलगंज इलाके की रहने वाली है।

* आरोपी पति एक फाइनेंस कारोबारी है।

* वॉट्सएप पर उसके भद्दे निक नेम रखता है।

* प्राइवेट फोटोज लगाकर उस पर गंदे स्टेटस लिखता है।

* कई रिश्तेदार ये फोटोज देखकर उसकी शिकायत कर चुके हैं।

एफआईआर पर क्या कहा एसएसपी ने?

* एसएसपी शलभ माथुर ने कहा कि महिला की शिकायत दर्ज कर ली गई है।

* पति के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है।

* मामले की जांच शुरू कर दी गई है। ये पहला मामला है जब किसी महिला ने पति के खिलाफ ऐसी शिकायत की है।



Newstrack

Newstrack

Next Story