×

पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति का किया मर्डर, शव को आंगन में दफनाया

Admin
Published on: 29 March 2016 9:31 PM IST
पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति का किया मर्डर, शव को आंगन में दफनाया
X

लखनऊ: राजधानी के गोसाईगंज इलाके में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को अपने ही घर के आंगन में दफना दिया। दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है मामला ?

-घटना गोसाईगंज थानाक्षेत्र के कूड़ामऊ गांव की है।

-राजकुमार(40) अपनी पत्नी रामरती और दो बच्चों संदीप (16) और करन (12) के साथ रहता था।

-रामरती का गांव के ही रहने वाले सुनील के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था।

-दोनों की मोबाईल पर काफी बात भी होती थी।

-पिछले कुछ दिनों से पत्नी की हरकतों से पति को शक हुआ।

-उसने निगरानी करनी शुरू कर दी।

पत्नी को टोकने पर बढ़ी बात

-3 दिन पहले राजकुमार ने रामरती को मोबाईल पर बात करते देखा और उसे टोक दिया।

-इस दौरान दोनों के बीच झगड़ा होने लगा।

-बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ने जमकर मार-पीट की।

-शाम को पूरा परिवार खाना खाकर सो गया था।

-रामरती ने अपने प्रेमी सुनील को फोन करके घर बुलाया और सोते समय राजकुमार की हत्या कर दी।

-दोनों ने घर में ही शव को गढ्ढा खोदकर गाड़ दिया।

पत्नी ने दर्ज करवाई गुमशुदगी की रिपोर्ट

-2 दिन तक जब गांव वालों ने राजकुमार को नहीं देखा तो उसके बारे में रामरती से पूछा।

-लेकिन रामरती ने किसी को कुछ नहीं बताया।

-शनिवार को पति की हत्या करके रामरती सोमवार शाम को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाने पहुंची।

-पुलिस ने उसे मंगलवार सुबह बुलाकर रिपोर्ट दर्ज कर ली।

बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को किया फोन

-रामरती के घर से बदबू आने पर पड़ोसियों ने 100 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी।

-सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की।

-अंदर का नजारा देख पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए।

-पुलिस ने शव को जमीन से खुदवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दोनों आरोपी गिरफ्तार

-थाना प्रभारी अरविंद कुमार पाण्डेय ने बताया कि रामरती और उसके प्रेमी सुनील को गिरफ्तार कर लिया गया है।

-दोनों के विरुद्ध हत्या और पहचान छिपाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।



Admin

Admin

Next Story