×

पत्नी बोली-तलाक तलाक तलाक, पतियों के हाथों के उड़े तोते

zafar
Published on: 8 Aug 2016 1:45 PM IST
पत्नी बोली-तलाक तलाक तलाक, पतियों के हाथों के उड़े तोते
X

सहारनपुर: तलाक तलाक तलाक पर अब तक पुरुषों का ही अधिकार रहा है, जब चाहा तलाक तलाक तलाक की छड़ी घुमाई और पत्नी से छुटकारा। लेकिन शरअ यानी इस्लामी कानून द्वारा मिली इस छड़ी की चपेट में इस बार खुद एक पुरुष आ गया है। पुरुष परेशान, हलकान है। इस अजूबे तलाक पर घर से पंचायत तक हलचल है। लेकिन महिला है कि जो बोल दिया सो बोल दिया।

पत्नी बोली 'तलाक तलाक तलाक'

-मामला नानौता कस्बे के शाहमंजली मोहल्ले का है, जहां अमजद को उसकी पत्नी सीमा ने तीन बार तलाक तलाक तलाक बोल कर छुट्टी पा ली है।

-तलाक देकर पत्नी ने पति के खिलाफ नानौता थाने में तहरीर भी दे दी है और मायके लौट आई है।

-अब तक तलाक तलाक तलाक बोलने और पत्नी से अलग होने का अधिकार पुरुषों ने ही इस्तेमाल किया है, लिहाजा इस नई घटना ने घर-गांव में हलचल मचा दी

-मामले को सुलझाने और सुलह के लिये पंचायत बैठी, लेकिन महिला ने तलाक वापस लेने से इनकार करते हुए पति से संबंध विच्छेद का फैसला सुना दिया है।

साली से की थी छेड़छाड़

-इस नये तलाक की कहानी यह है कि महिला सीमा की फुफेरी बहन कुछ दिनों रहने के लिए उसके घर थी।

-बताया जाता है कि सीमा को किसी काम से घर के बाहर जाना पड़ा। इसी बीच मौके का फायदा उठा कर अमजद ने अपनी साली से छेड़छाड़ कर दी।

-कुछ देर बाद जब सीमा वापस लौटी तो फुफेरी बहन ने रोते हुए जीजा की हरकत कह सुनाई।

-पति की छेड़छाड़ पर बिफरी सीमा का पति अमजद से विवाद हुआ और सीमा ने तीन बार तलाक तलाक तलाक बोल कर पति से छुटकारा पा लिया।

-पत्नी के तलाक से पीड़ित पति अमजद को अब कानूनी मार से भी निपटना है।

-थानाध्यक्ष नानौता अवनीश कुमार यादव ने बताया कि छेड़छाड़ के मामले की जांच की जा रही है।



zafar

zafar

Next Story