पत्नी ही निकली NRI की कातिल, पति के दोस्त से करती थी प्यार

By
Published on: 4 Sep 2016 9:52 AM GMT
पत्नी ही निकली NRI की कातिल, पति के दोस्त से करती थी प्यार
X

nri_murder-sahjahanpur

शाहजहांपुर: थाना बंडा इलाके में दो सितंबर को एनआरआई की हत्या मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक, एनआरआई सुखजीत सिंह की हत्या उसकी पत्नी रमनदीप कौर ने अपने प्रेमी मिठठू के साथ मिलकर की। खास बात ये है कि अपने एनआरआई पति की हत्या का पत्नी को कोई अफसोस नहीं है।

पत्नी की खातिर ब्रिटिश नागरिक बना था सुखजीत

आरोपी प्रेमी दुबई भागने की फिराक में थे। इस बीच पुलिस ने उसे दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की गिरफ्त इस ब्रिटिश महिला और उसके प्रेमी को अपने ही एनआरआई पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया। एनआरआई की पत्नी को पति के बचपन के दोस्त गुरुप्रीत से प्यार हो गया और दोनों एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खा चुके थे। सुखजीत अपनी ब्रिटिश पत्नी को बेहद प्यार करता था और उसके खातिर ही उसने ब्रिटेन की नागरिकता हासिल की थी।

इस तरह हुई थी हत्या

-2 सितंबर को शाहजहांपुर के बंडा इलाके में एनआरआई सुखजीत की उसके ही घर में गला रेत कर हत्या कर दी गई थी।

-हत्या के वक्त उसकी पत्नी, दो बच्चे और मृतक की मां घर पर ही थे।

-हत्या कब और किसने की ये उस वक्त तक राज बना रहा, क्योंकि घर चारों तरफ से बंद था।

-घर में पालतू कुत्ते भी बेहोशी की हालत में मिले थे।

फोन से खुला राज

एसपी शाहजहांपुर मनोज कुमार के मुताबिक, एनआरआई की पत्नी शुरू में पुलिस को मिसगाइड करती रही। लेकिन शक होने पर पुलिस ने मृतक की पत्नी का फोन चेके किया तो सारा राज खुल गया। पत्नी को अपने पति की हत्या का जरा भी अफसोस नहीं है। लेकिन हत्या में शामिल मृतक का दोस्त को अब बेहद पछतावा हो रहा है।

आगे की स्लाइड्स में देखिए, फोटोज

nri_murder-sahjahanpur

nri_murder-sahjahanpur

nri_murder-sahjahanpur पुलिस गिरफ्त में एनआरआई हत्या के आरोपी

एनआरआई सुखजीत सिंह अपने परिवार के साथ (फाइल फोटो) एनआरआई सुखजीत सिंह अपने परिवार के साथ (फाइल फोटो)

Next Story