TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

CM ऑफिस में घुसा बिज्जू, पकड़ने के लिए बुलाना पड़ा बम निरोधक दस्ता

By
Published on: 14 May 2016 3:20 PM IST
CM ऑफिस में घुसा बिज्जू, पकड़ने के लिए बुलाना पड़ा बम निरोधक दस्ता
X

लखनऊ: राजधानी के हाइ सिक्यूरिटी जोन कहे जाने वाले सीएम ऑफिस में शनिवार दोपहर उस वक़्त हड़कंप मच गया जब तमाम सुरक्षा इंतजामों को धता बताते हुए एक बिज्जू (एक खास जानवर) घुस गया। मामला सीएम ऑफिस से जुड़े होने की वजह से वहां तैनात सुरक्षा अधिकारियों ने मामले की सूचना पुलिस, बम स्क्वॉयड और वन विभाग को दी।

बम निरोधक दस्ते ने किया कैद

मौके पर पहुंची बम निरोधक दस्ते ने उसे किसी तरह काबू कर पिंजरे में कैद कर लिया और चिड़ियाघर के अधिकारियों को सौंप दिया। सीएम ऑफिस से पकड़ा गया बिज्जू अब लखनऊ के चिड़ियाघर के बाड़े में पहुंच गया है।

bijju-2

क्या होता है बिज्जू ?

लखनऊ जू के डॉक्टर उत्कर्ष शुक्ला ने बताया कि बिज्जू को 'सिविट कैट' के नाम से जाना जाता है। यह तीन से चार फीट लंबा होता है। यह इंसानी बस्तियों के आस-पास ही अपना बसेरा बनाना पसंद करता है। ये मांस के साथ हरी सब्जियां और फल भी खाता है।

कई कर्मचारियों का कहना है कि सालभर पहले बिज्जू को लेकर राज्य संपत्ति विभाग, लोक निर्माण विभाग और वन विभाग की टीम कई दिन तक परेशान रही थी। बाद में पता चला था कि बिज्जू ने लंबी सुरंग बनाई हुई है।



\

Next Story