TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Winter Vacations in UP Schools: यूपी परिषदीय स्कूलों में आज से शीतकालीन अवकाश, 16 जनवरी को खुलेंगे विद्यालय

Winter Vacations in UP Schools: यूपी के परिषदीय स्कूलों में 31 दिसंबर से 14 जनवरी 2023 तक छुट्टियां रहेगी। विद्यालय में पठन-पाठन कार्य अब 16 जनवरी से शुरू होगा।

aman
Written By aman
Published on: 31 Dec 2022 2:15 PM IST (Updated on: 31 Dec 2022 2:26 PM IST)
UP School Fees
X

UP School Fees (Social Media)

Winter Vacations in UP Schools: उत्तर प्रदेश के सभी परिषदीय स्कूलों में शनिवार (31 दिसंबर) से शीतकालीन अवकाश की घोषणा की गई। प्रदेश के सभी प्राथमिक (Primary School) और उच्च प्राथमिक विद्यालयों (Upper Primary Schools) में शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है। यूपी के परिषदीय स्कूलों में 31 दिसंबर से 14 जनवरी 2023 तक छुट्टियां रहेगी। चूंकि, 15 जनवरी को रविवार है। इसलिए विद्यालय में पठन-पाठन कार्य 16 जनवरी से फिर शुरू होगा।

देश के मैदानी राज्यों में इन दिनों ठंड का कहर जारी है। उत्तर प्रदेश में भी कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। इस बीच शैक्षिक कैलेंडर में अवकाश के हिसाब से प्रदेश के जिले के परिषदीय स्कूलों में 31 दिसंबर से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है। बता दें, बेसिक शिक्षा विभाग (UP Basic Education Department) के शैक्षिक कैलेंडर में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है। चूंकि, 15 जनवरी को रविवार होने के कारण स्कूल बंद रहेंगे। अतः अब 16 जनवरी को स्कूल खुलेंगे।

16 जनवरी से खुलेंगे स्कूल

प्रदेश के परिषदीय स्कूल 16 जनवरी, 2023 को फिर खुलेंगे। यूपी सरकार ने कहा है कि वह राज्य में ठंड की स्थिति पर कड़ी नजर रखेगी। सर्दी के हालात देखने के बाद ही कक्षाओं को फिर से खोलने के संबंध में फैसला लिया जाएगा। दरअसल, स्कूलों में छोटे बच्चे आते हैं। बढ़ती ठंड के मद्देनजर सरकार बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी जोखिम उठाने का इरादा नहीं रखती है। इसलिए आगे ही कुछ फैसला लिया जाएगा।

आमतौर पर छुट्टियों की सूचना दिसम्बर के अंत में जारी कर दी जाती रही है। प्रदेश में मौजूदा वक़्त में शीतलहर का कहर जारी है। यूपी में स्कूलों को फिर से खोल अंतिम फैसला सरकार की तरफ से लिया जाएगा। हालांकि, इस साल अभी तक यूपी में कोरोना वायरस की चौथी लहर देखने को नहीं मिली है। सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों के आदेश के बाद कक्षाएं दोबारा शुरू होगी।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story