TRENDING TAGS :
इस नई तकनीक से यूपी लोकनिर्माण विभाग ने बचाए 942 करोड़ रुपए
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को लोक निर्माण विभाग के कार्यक्रम में अधिकारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र बांटा। कार्यक्रम में उन्होंने "कंस्ट्रक्शन और क्वालिटी कंट्रोल" पुस्तक का विमोचन भी किया।
लखनऊ: उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को लोक निर्माण विभाग के कार्यक्रम में अधिकारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र बांटा। कार्यक्रम में उन्होंने "कंस्ट्रक्शन और क्वालिटी कंट्रोल" पुस्तक का विमोचन भी किया। मौर्य ने कहा कि पिछले दिनों लोक निर्माण विभाग ने सड़क बनाने के लिए नई तकनीक को अपनाया है। इस तकनीक को अपनाने से विभाग ने 942 करोड़ रुपयों की बचत की है। यह अभी तक की सबसे बड़ी बचत है।
यह भी पढ़ें...दिल्ली: चांदनी चौक में कपड़े के गोदाम में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विभागीय हॉल में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि आईजीआरएस के तहत मिलने वाली शिकायतों को दूर करने में लोक निर्माण विभाग पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। इसका कारण विभागीय अधिकारियों की लगन और मेहनत ही है। लोक निर्माण विभाग दिन प्रतिदिन अच्छा कार्य कर रहा है।
उन्होंने कहा कि कम लागत में गुणवत्तायुक्त सड़कें बनाना हमारा लक्ष्य है। सड़कों के निर्माण के समय पर्यावरण के संरक्षण का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। पर्यावरण को बचाते हुए सड़कें बना रहे हैं। भविष्य में प्रदेश के कई एक्सप्रेस वे भी मिलेंगे, जिसे नई तकनीक से शानदार बनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें...आतंकवाद की कमर तोड़ने के लिए अमित शाह ने लिए ये बड़ा फैसला
कार्यक्रम में उप्र लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह समेत छोटे बड़े विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान प्रशस्ति पत्र पाने वाले अधिकारियों ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का सहृदय धन्यवाद किया है।