TRENDING TAGS :
अंग्रेजों के जुल्म के खिलाफ ग्रामीणों ने इस कोठी में लगायी थी आग, अब फहरता है तिरंगा
यह भी पढ़ें .....15 अगस्त को मदरसों में फहरेगा तिरंगा, भारत माता की जय के लगेंगे नारे
रात बीती और सूरज निकलते ही अंग्रेज पुलिस फ़ोर्स के साथ अफसर गाँव में आ धमके। ग्रामीणों को घरों से निकाल-निकाल कर जमकर पिटाई की। चार सौ ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था और 11 माह की जेल हुई थी।
अंग्रेजों के जुल्म के खिलाफ ग्रामीणों ने इस कोठी में लगायी थी आग, अब फहरता है तिरंगा
स्वतंत्रता आंदोलन का साक्षी यह स्थल घाटमपुर थाना क्षेत्र स्थित गंग नहर किनारे मोहम्मदपुर गाँव है। गाँव से बाहर नहर किनारे 19 वी शताब्दी में बनी अंग्रेजों की कोठी है। इस कोठी में नहर विभाग ,तार बाबू ,पुलिस अफसर अपने क्षेत्र का काम काज करते थे। इस कोठी के चारो तरफ अफसरों के रहने के लिए कमरे ,बने थे ,कुआ और प्रार्थना के लिए चर्च नुमा सभागार भी थ। इस कोठी से बैठकर अंग्रेज लगान वसूलने का काम करते थे। लगान नहीं देने वालों को टार्चर किया जाता था और उनके खेतों पर कब्ज़ा किया जाता था।
अंग्रेजों के जुल्म से त्रस्त ग्रामीणों ने 15 अगस्त सन 1942 में एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने मिलकर कोठी में आग लगाने की योजना बनायीं। योजना के तहत ग्रामीणों ने 23 अगस्त की रात कोठी पर हजारों ग्रामीणों ने हमला कर दिया। अंग्रेजों की इस कोठी को आग के हवाले कर दिया। दरसल अंग्रेजों के मुखबिरों ने अंग्रेज अफसरों को इस बात की सूचना देदी थी कि हजारों ग्रामीण कोठी में आग लगाने आ रहे है तो अंग्रेज अफसर पहले ही भाग गए थे।
यह भी पढ़ें .....पहली बार लखनऊ में यहां लहराया था तिरंगा, नाम जानकर चौंक जाएंगे आप
स्थानीय ग्रामीण भूषण बाबू के मुताबिक हमारे बाबा बताते थे कि टाडेल और ओवर सराय नाम के अंग्रेज अधिकारी बहुत ही क्रूर थे। यदि किसी भी ग्रामीण का जानवर ने नहर से पानी पी लिया तो उस जानवर को पकड़कर कांजी हाउस भिजवा देते थे। उसके बदले में उस जानवर के मालिक से टैक्स वसूलते थे टैक्स नहीं देने पर कोड़ो की बरसात की जाती थी। ग्रामीण बिना अंग्रेज अफसरों को जानकारी दिए अपना अनाज नहीं बेच सकते थे। ग्रामीणों को सजा के तौर पर पकड़ कर ले आते थे उनसे कई-कई दिनों तक कोठी का काम कराते थे।
अंग्रेजों के जुल्म के खिलाफ ग्रामीणों ने इस कोठी में लगायी थी आग, अब फहरता है तिरंगा
उन्होंने अंग्रेजो की और कहानी बताई जो गाँव में बहुत प्रचलित है। अंग्रेज अफसर अक्सर पार्टिया भी किया करते थे। अंग्रेजों ने बिरहर गाँव की नृत्य करने वाली महिला को पार्टी में नृत्य के लिए बुलाया था। लेकिन किन्हीं कारणों से उसने आने से इंकार कर दिया। अंग्रेजों ने कुछ दिन बाद उस नृत्य करने वाली महिला को नहर से पानी लेते हुए देख लिया। अंग्रेज अफसर उसे पकड़कर कोठी ले आये ,और उस पर 500 बीघे खेत की सिचाई का लगान लगा दिया। जब वो इतना नहीं दे पाई तो उसे जेल भेज दिया गया।
बुजुर्ग गहलोद सिंह बताते है कि बिरहर के जंगलों में रात के वक्त ग्रामीणों ने 15 अगस्त 1942 में अंग्रेजों की कोठी में आग लगाने की योजना बनायीं गयी थी। इस योजना के बाद 23 अगस्त की रात को दर्जनों गाँव के ग्रामीणों ने मिलकर एक साथ कोठी पर हमला कर दिया था। जब कोठी पर हमला किया गया तो अंग्रेज फायरिंग करते हुए जान बचा कर भाग निकले थे।