×

महिला ने लगाया 6 लोगों पर गैंगरेप का आरोप, कहा- घर में घुस कर की मारपीट

By
Published on: 8 Oct 2016 4:22 PM IST
महिला ने लगाया 6 लोगों पर गैंगरेप का आरोप, कहा- घर में घुस कर की मारपीट
X

शामली: यूपी के शामली में एक महिला ने 6 लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है। घटना के वक्त जब उसका बेटा वहां पहुंचा तो घर में घुसे लोगों ने दोनों को पीटना शुरू कर दिया। इससे वह दोनों बुरी तरह घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को मेडीकल चेकअप के लिए भेजा दिया है। वहीं पुलिस ने मामला मारपीट का बताकर केस दर्ज कर लिया है।

क्या था मामला?

-मामला शामली जिले के मौहल्ला हफिजदोस्त का है।

-यहां की एक महिला ने अपने ही मोहल्ले के 6 लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है।

-जिशान, शकील, मेहरबान, कामिल, ताहिर, आदिल पुत्र जमील पर गैंगरेप का आरोप लगाया।

ये भी पढ़ें...नाबालिग बेटी ने पुलिस से लगाई गुहार, कहा-मुझे बचा लो साहब, पिता करना चाहता है रेप

-महिला ने बताया कि जब वह घर में अकेली थी उस समय जिशान घर में घुस गया।

-उसके साथ बुरा बरताव करने लगा।

- महिला ने इस बात का विरोध किया तो वह उसके साथ जोर जबरदस्ती करने लगा।

-बाहर खड़े अपने पांच भाईयों को घर के अंदर बुला लिया।

-इसके बाद उन लोगों ने मिलकर उसके साथ रेप करने की कोशिश की।

-रेप में नाकाम होने पर वह उसके साथ मारपीट करने लगे।

-शोर सुनकर जब उसका बेटा फिरोज मौके पर पहुंचा तो आरोपियों ने उसकी पिटाई कर दी।

-घायल मां ने बेटे को साथ में लेकर थानाभवन पुलिस थाने पहुंची।

ये भी पढ़ें...VIDEO: बदमाशों ने मेडिकल स्टोर पर फेंके बम, थाने के करीब वारदात से शहर में दहशत

थानाप्रभारी के मुताबिक

-साहब सिंह ने बताया की महिला और उसका बेटा थाने आया था।

-दोनों घायल है, जिनका मेडीकल कराया जा रहा है।

-मामला मारपीट का लग रहा है।

-जांच कर उचित कार्यवाई की जाएगी।



Next Story