×

नशे में धुत वाणिज्य कर ऑफिसर करता है छेड़छाड़, पुलिस को भी देता है धमकी

Newstrack
Published on: 24 April 2016 3:58 PM IST
नशे में धुत वाणिज्य कर ऑफिसर करता है छेड़छाड़, पुलिस को भी देता है धमकी
X

मुजफ्फरनगर: एलआईयू डिपार्टमेंट में तैनात फोर्थ क्लास कर्मचारी की पत्नी ने मुज़फ्फरनगर के वाणिज्य कर अधिकारी पर शराब पीकर अक्सर छेड़खानी करने का आरोप लगाया है। विक्टिम महिला ने जब इसकी शिकायत थानें में की तो आरोपी ने शराब के नशें में पुलिस इंस्पेक्टर को जूता मुंह में डालने की धमकी देते हुए बदतमीजी की।

क्या है मामला ?

-मामला मुज़फ्फरनगर के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के केशवपुरी का है।

-एक ही मकान में रहने वाले मुज़फ्फरनगर के वाणिज्य कर विभाग में असिस्टेंट कमिश्नर सुभाष चंद्रा और एलआईयू डिपार्टमेंट में फोर्थ क्लास कर्मचारी जयबीर एक साथ रहते हैं।

-जयबीर की पत्नी का आरोप है कि सुभाष चंद्रा अक्सर शराब पीकर उससे छेड़खानी करता हैं।

-विक्टिम महिला ने बताया कि सुभाष चंद्रा ने उससे छेड़खानी करते हुए कहा कि तू चपरासी के साथ क्यों रहती है मेरे साथ रह।

subash-chandra

तलाशी के दौरान मिले दर्जनों कंडोम के पैकेट्स

-विक्टिम महिला ने जब स्थानीय पुलिस से इस मामले की शिकायत की तो सुभाष चंद्रा के साथियों ने थाने में विक्टिम पक्ष से बदतमीजी की।

-सुभाष चंद्रा ने शराब के नशे में पुलिस इंस्पेक्टर को जूता मुंह में डालने की धमकी भी दी।

subash

-सुभाष चंद्रा पुलिसकर्मियों को देख लेने की बात कर रहा था।

-पुलिस ने जब सुभाष चंद्रा की तलाशी ली तो उसके पास से दर्जनों कंडोम के पैकेट्स मिले।

suspicious-item-found

मेडिकल टेस्ट में एल्कोहल होने की पुष्टि

-सीओ सिटी तेजवीर सिंह ने बताया है की शनिवार देर रात एक महिला ने वाणिज्य कर अधिकारी सुभाष चंद्रा पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था।

-आरोपी का मेडिकल टेस्ट कराया गया जिसमें एल्कोहल होने की पुष्टि हुई है।

-विक्टिम महिला की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।



Newstrack

Newstrack

Next Story