×

एटा: महिला ने ऐसे उतारा एम्बुलेंस ड्राईवर के 'नशे का भूत'

मुख्य चिकित्सा अधिकारी अजय अग्रवाल को जब उसकी वीडियो दिखाई गई तो उन्होंने गाड़ी के चालक की जांच कर कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं जिससे भविष्य में किसी भी मरीज के जीवन से खिलवाड़ ना हो सके।

Shivakant Shukla
Published on: 8 March 2019 8:11 PM IST
एटा: महिला ने ऐसे उतारा एम्बुलेंस ड्राईवर के नशे का भूत
X

एटा: शहर के बीचोंबीच जीटी रोड कचहरी चौराहे पर कुछ ऐसा देखने को मिला कि स्वास्थ्य विभाग की जनहित में मरीजों की जान बचाने के लिए चलाई जा रही सरकारी एम्बुलेंस के चालक उसका किस तरह उपयोग कर रहे हैं यह आज एटा में देखने को मिला।

एक गंभीर मरीज को एम्बुलेंस संख्या up41G 3929 से लेकर जा रहे चालक को मरीज के परिवार की महिला ने नशे में गाड़ी न चला पाने और टकराने से बाल बाल बचने पर नशेडी एम्बुलेंस ड्राईवर को चप्पलों से जमकर पीटा गया।

अधिक शराब पीने के कारण ड्राईवर एम्बुलेंस से कई जगह दुर्घटना ग्रस्त होने से बच गया। एम्बुलेंस से आ रहे मरीज की हालत थी खतरे में थी और नशें बाज ड्राईवर था अपनी मौज में था।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी अजय अग्रवाल को जब उसकी वीडियो दिखाई गई तो उन्होंने गाड़ी के चालक की जांच कर कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं जिससे भविष्य में किसी भी मरीज के जीवन से खिलवाड़ ना हो सके।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story