×

ससुराल वालों ने बेटी समेत घर से भगाया, ट्रेन से कटकर महिला ने दी जान

Admin
Published on: 9 April 2016 5:04 PM IST
ससुराल वालों ने बेटी समेत घर से भगाया, ट्रेन से कटकर महिला ने दी जान
X

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक महिला ने ससुरालियों की प्रताड़ना से तंग आकर ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि मृतक महिला की दो बेटियां हैं, जिसकी वजह से उसके ससुराल वाले उसे बराबर प्रताड़ित करते थे। बीते दिनों ने ससुराल वालों ने मृतका को घर से निकाल दिया था जिसके चलते उसने आत्महत्या कर ली।

क्या है पूरा मामला

-यह मामला घाटमपुर तहसील के भीतर गांव की है।

-वर्ष 2003 में गांव में रहने वाले विपिन कुमार की शादी अन्नपूर्णा नाम की युवती से हुई थी।

-ससुराल वालों पर आरोप है कि शादी के बाद से ही वे दहेज़ को लेकर अन्नपूर्णा को परेशान करते थे।

-बाद में लगातार दो बेटियां हो जाने पर ससुराल वालों का जुर्म और बढ़ गया।

-अन्नपूर्णा की एक बेटी ढाई वर्ष की और एक छह महीने की है।

-बीते दिनों उन्होंने अन्नपूर्णा और उसकी बेटियों को घर से निकाल दिया।

-उसने अपनी दोनों बेटियों को कुष्मांडा माता के मंदिर में छोड़ दिया और खुद ट्रेन से कटकर जान दे दी।

-मृतका के परिजनों को जब अन्नपूर्णा की आत्महत्या की सूचना मिली तो घर में कोहराम मच गया।

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

क्या कहना है पुलिस का

-पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने विस्तार से बताते हुए घटना की जांच कराने की बात कही।

-वही परिजनों ने मृतका के ससुराल वालों पर दहेज़, मारपीट और आत्महत्या के प्रेरित करने की तहरीर दी है ।



Admin

Admin

Next Story