महिला कांस्टेबल पर फब्बतियां कसना शोहदों को पड़ा भारी, जड़ा थप्पड़

पुलिस एंटी रोमियो स्क्वॉयड बनाकर छेड़छाड़ रोकने के लिए अभियान चला रही है। लेकिन लगता है कि नगर में शोहदों को पुलिस का खौफ नहीं है। बाइक सवार तीन शोहदों ने एंटी रोमियो स्क्वॉयड की महिला सिपाही के साथ बाजार में ही छेड़छाड़ कर दी। महिला सिपाही ने तीनों शोहदों को पकड़ लिया। छेड़छाड़ करने वाले एक युवक को थप्पड़ जड़कर अपना गुस्सा उतारा। बाद में तीनों शोहदों को कोतवाली ले जाया गया।

priyankajoshi
Published on: 1 April 2017 10:42 AM GMT
महिला कांस्टेबल पर फब्बतियां कसना शोहदों को पड़ा भारी, जड़ा थप्पड़
X

शामली : पुलिस एंटी रोमियो स्क्वॉयड बनाकर छेड़छाड़ रोकने के लिए अभियान चला रही है। लेकिन लगता है कि नगर में शोहदों को पुलिस का खौफ नहीं है। बाइक सवार तीन शोहदों ने एंटी रोमियो स्क्वॉयड की महिला सिपाही के साथ बाजार में ही छेड़छाड़ कर दी। महिला सिपाही ने तीनों शोहदों को पकड़ लिया। छेड़छाड़ करने वाले एक युवक को थप्पड़ जड़कर अपना गुस्सा उतारा। बाद में तीनों शोहदों को कोतवाली ले जाया गया।

क्या था पूरा मामला?

-दरअसल, शुक्रवार शाम पुलिस के एंटी रोमियो स्क्वॉयड की महिला सिपाही सादी वर्दी में बाइक पर बाजार में आए थे।

-नगर की वर्मा मार्कट में दोनों एक दुकान के बाहर खड़े थे।

-इसी बीच वहां बाइक पर पहुंचे तीन युवकों ने महिला सिपाही पर फब्ती कस दी।

-यह देखकर महिला सिपाही आग-बबूला हो गई।

-महिला सिपाही ने एक युवक को पकड़ लिया। इस पर मार्केट में हंगामा हो गया।

-दोनों अन्य युवकों को महिला सिपाही के साथ एंटी रोमियो स्क्वॉयड ने भी पकड़ लिया।

मौके पर पहुंची पुलिस

-यह सूचना नगर कोतवाली पुलिस को भी दी गई।

-कुछ ही देर में नगर पुलिस मौके पर जा पहुंची।

-तब तीनों युवकों को कोतवाली ले जाया गया।

-पुलिस ने युवकों की बाइक भी कब्जे में ले ली।

कोतवाली प्रभारी ने क्या कहा?

-उधर, नगर कोतवाली प्रभारी राज कुमार शर्मा ने बताया कि दो युवक कुड़ाना और एक युवक बनत का निवासी था।

-तीनों युवक दोस्त थे। वे इंटर की परीक्षा देकर आए थे।

क्या कहना है मनचलों का?

-युवकों ने कहा कि वह इंटर की परीक्षा देकर आए थे।

-युवकों का कहना था कि वे शोर तो जरूर मचा रहे थे लेकिन उन्होंने छेड़छाड़ नहीं की।

-इस पर उनके परिजनों को बुलाया गया।

-बाद में तीनों छात्रों को चेतावनी देकर छोड़ दिया।

-कागजात न होने पर उनकी बाइक सीज कर दी गई है।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story