TRENDING TAGS :
महिला क्रिकेटर दीप्ती शर्मा महा शिवरात्रि के मौके पर पहुंची बांके बिहारी मंदिर, परिवार के साथ मांगी मन्नत
महा शिवरात्रि के मौके पर शुक्रवार (24 फरवरी) को विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी दीप्ती शर्मा अपने परिवार के साथ पहुंची। बांके बिहारी के दर्शन कर मन्नत मांगी। बता दें कि दीप्ती शर्मा हाल ही में साउथ अफ्रीका दौरे से लौटी हैं।
मथुरा : महा शिवरात्रि के मौके पर शुक्रवार (24 फरवरी) को विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी दीप्ती शर्मा अपने परिवार के साथ पहुंची। बांके बिहारी के दर्शन कर मन्नत मांगी। बता दें कि दीप्ती शर्मा हाल ही में साउथ अफ्रीका दौरे से लौटी हैं।
नौ साल की उम्र में ही थामा बैट
-पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, मंदिर आकर बहुत अच्छा लग रहा है।
-दीप्ती ने बताया, 'जब में नौ साल की थी तब मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया था।'
-मैंने हर बॉल को कॉन्फिडेंस के साथ खेला उसी से मैं आगे बढ़ रही हूं।
-साथ ही दीप्ती का यह भी कहना था कि लड़कियों को भी आईपीएल में जल्द से जल्द लाया जाए।
इन्हें मानती है आदर्श
-बता दें कि दीप्ति के पिता रेलवे में और माताजी सरकारी टीचर हैं।
-दीप्ति का महिला वर्ल्ड कप की जीत में अहम योगदान रहा।
-वो क्रिकेटर सुरेश रैना को आदर्श मानती है।
-दीप्ति अपने कोच विपिन अवस्थी का नाम लेना नहीं भूलती है।
क्या बताया विपिन अवस्थी ने?
-वहीं विपिन अवस्थी से बात की गई तो उन्होंने बताया, 'दीप्ति हार्ड वर्क करने में और सही तरह समझने में अपनी पूरी ताकत लगा देती है।'
-उन्होंने ये भी बताया कि मैंने इसकी ट्रेनिंग लड़कियों की तरह नहीं बल्कि लड़कों की तरह ट्रेंड किया है।
-तीन घंटा सुबह फिजिकल व्यायाम करती है और दो दिन प्रैक्टिस करती है।
-उनका ये भी कहना था कि दीप्ति आगे चलकर भारत का नाम रोशन करेगी।