×

फूंके गए 3 डंपर: पुलिस चौकी में जमकर तोड़फोड़, कानपुर में महिला की मौत पर बवाल

कानपुर में डंपर की चपेट में आकर महिला की मौत हो गई। जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने 3 डंपर में आग लगा दी और पुलिस चौकी पर जाकर जमकर उपद्रव करते हुए तोड़फोड़ की।

Shivani Awasthi
Published on: 28 Jan 2021 10:52 PM IST
फूंके गए 3 डंपर: पुलिस चौकी में जमकर तोड़फोड़, कानपुर में महिला की मौत पर बवाल
X

कानपुर- उत्तर प्रदेश के कानपुर में थाना बिधनू के अंतर्गत एक मिट्टी से लादे डंपर की चपेट में आकर महिला की मौत हो गई।महिला की मौत से आक्रोशित होकर क्षेत्रीय लोगों ने डंपर में आग लगा दी। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने पुलिस चौकी पर जाकर जमकर उपद्रव करते हुए तोड़फोड़ की। भीड़ ने चौकी के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया। वहीं बढ़ते बवाल की सूचना मिलते ही कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। मौके पर एसपी ग्रामीण बृजेश श्रीवास्तव भी पहुंच गए। उन्होंने नाराज ग्रामीणों को शांत कराते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दी है और महिला के शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

डंपर से कुचलकर महिला की मौत

मिली जानकारी के अनुसार, कानपुर के थाना बिधनू के कोरियां गांव के पास रेलवे कॉरीडोर के निर्माण के लिए डीएफसी कंपनी के डंपर मिट्टी ले जाने के काम में लगे थे। गुरुवार देर शाम गुरुवा खेड़ा गांव में रहने वाली माया देवी अपने किसी रिश्तेदार के साथ कानपुर के कोयला नगर से वापस गांव जा रही थी।

ये भी पढ़ेंः हिल उठी कांग्रेस: इस नेता ने खाया जहर, 26 जनवरी को महिला ने जड़े थे थप्पड़

आक्रोशित ग्रामीणों ने लगा दी 3 डंपर में आग

इसी दौरान पिपरगंवा गांव के पास कारिडोर के लिए मिट्टी लेकर जा रहे एक डंपरों की चपेट मे आ गई और मौके पर ही माया देवी की मौत हो गई। जिसकी जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने आक्रोश में आकर तीन डंपर में आग लगा दी। वहीं पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कोरियां पुलिस चौकी पहुंच गए और वहां पर भी बवाल करने लगे।

पुलिस चौकी में जमकर उपद्रव, भीड़ ने की तोड़फोड़

आक्रोशित भीड़ ने चौकी के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल में आग लगा दी। घटना की जानकारी होते ही कई थानों की फोर्स के साथ एसपी ग्रामीण बृजेश श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंच गई और नाराज ग्रामीणों को शांत कराते हुए शव को पोस्टमार्टम केेे लिए भेज दिया है।

lucknow massive fire-broke-out-in- keshav nagar junkyard madiyaon

मौके पर कई थानों की फोर्स और एसपी ग्रामीन पहुंचे

घटना को लेकर एसपी ग्रामीण बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि थाना बिधनू के अंतर्गत पड़ने वाली चौकी वाली कोरियां के पास रेलवे कारिडोर कार्य में लगे डंपर की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई है। जिस डंपर से महिला की मौत हुई है, जिसके चालक के ऊपर कार्रवाई की जा रही है। उन्होने ग्रामीणों द्वारा तीन डंपरों में आग लगाने की भी पुष्टि की और बताया कि फिलहाल सभी की आग बुझा दी गई है। साथ ही चौकी में तोड़फोड़ करने वाले ग्रामीणों को चिन्हित किया जा रहा है।

रिपोर्ट - अवनीश कुमार

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story