×

Sonbhadra News: खलिहान में दौड़ते करंट ने ली महिला की जान, ग्रामीणों ने काटा बवाल

Sonbhadra News: खलिहान में टूटकर गिरे हाइटेंशन तार ने एक महिला और एक मवेशी की जिंदगी छिन ली। करंट के चलते खलिहान में आग लग गई और उसके चलते उठती लपटों से देर तक अफरातफरी की स्थिति बनी रही।

Durgesh Sharma
Published on: 5 Dec 2022 6:53 PM IST
Woman died of electrocution in barn villagers created ruckus Sonbhadra
X

Woman died of electrocution in barn villagers created ruckus Sonbhadra (Newstrack)

Sonbhadra News: कोन थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव में कोन-तेलगुडवा मार्ग किनारे स्थित एक खलिहान में टूटकर गिरे हाइटेंशन तार ने एक महिला और एक मवेशी की जिंदगी छिन ली। करंट के चलते खलिहान में आग लग गई और उसके चलते उठती लपटों से देर तक अफरातफरी की स्थिति बनी रही। वहीं घटना से खफा ग्रामीणों ने लगभग साढे़ तीन घंटे तक वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग से जुड़े, तेलगुड़वा-खरौंधी मार्ग को जाम किए रखा। इंस्पेक्टर क्राइम राजेश सिंह ने ग्रामीणों को समझाने-बुझाने के साथ ही कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर नाराजगी जता रहे लोग शांत हुए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

कुछ इस तरह महिला को घर के बाहर खिंच लाई मौत

कोन थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव में घटी घटना पूरे इलाके के लोग भौंचक किए रही। बताते हैं कि रामगढ़ निवासी जगनारायण शर्मा के खलिहान में रविवार की आधी रात के बाद हाइटेंशन तार टूटकर गिरने से पहले खलिहान में आग लगी।

इसके बाद पास में ही बंधी भैंस चपेट में आ गई। घर के अंदर मौजूद उनकी पत्नी कलावती देवी 55 की जब खलिहान से उठती लपटों पर नजर गई तो वह अवाक रह गईं और बाहर के लिए दौड पड़ी।

जैसे ही बाहर आईं, उनका पैर टूटकर गिरे हाइटेंशन तार से टच कर गया और उनकी भी मौके पर झुलसकर मौत हो गई। कुछ देर बाद परिवार के लोग बाहर निकले तो यह देख अवाक रह गए। सुबह होने पर यह खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई और इसको लेकर नाराजगी जता रहे लोग सड़क पर उतर गए।

बताते हैं कि खफा लोगों ने लगभग साढ़े तीन घंटे तक वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग को कोन-रामगढ़ होते हुए खरौंधी में झारखंड से जोड़ने वाले मार्ग पर आवागमन ठप किए रखा।

इसके चलते जहां तमाम लोगों ने विंढमगंज-दुद्धी होते हुए गंतव्य की दूरी तय की, वहीं तमाम लोग जाम में ही फंसे रहे। घटना को लेकर ग्रामीणों में गुस्सा इस कदर था कि पुलिस को उन्हें शांत कराने में काफी मशक्कत करनी पडी।

बिजली विभाग के खिलाफ लगाए नारे, उदासीनता बरतने का लगाया आरोप

नाराजगी जता रहे ग्रामीणों ने बिजली विभाग के लोगों पर जर्जर तारों को बदलने में लापरवाही का आरोप तो लगाया ही, उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। उनका कहना था कि घटना के तत्काल बाद ही फोन के जरिए संबंधितों को सूचना दी गई लेकिन मौके पर बिजली विभाग का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी नहीं पहुंचा।

ग्रामीणों का कहना था कि पूरे क्षेत्र के तार जर्जर स्थिति में बने हुए हैं। उसे बदलने की मांग भी कई बार की जा चुकी है लेकिन अब तक इस पर कोई भी विभाग का जिम्मेदार ध्यान देने की जरूरत नहीं समझ सका है।

पुलिस की तरफ से मामले में आवश्यक कार्रवाई और नियमानुसार मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया गया, तब जाकर ग्रामीण शांत हुए और शव को पीएम के लिए भेजा जा सका। उधर, इस बारे में पुलिस की तरफ से की गई कार्रवाई की जानकारी के लिए प्रभारी निरीक्षक के सीयूजी पर संपर्क साधा गया तो वह किसी कार्य में व्यस्त मिले।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story