TRENDING TAGS :
Coronavirus: कोविशील्ड वैक्सीन की पहली डोज के बाद महिला की मौत
जिस शीशी से मृतक को डोज लगायी गयी थी उसी शीशी से 9 अन्य लोगों को भी वैकसीन की डोज लगी थी, जांच में ये सभी लोग स्वस्थ्य बताए गये हैं
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में आज कोविशील्ड की पहली डोज लगवाने के बाद एक महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अचानक हुयी मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। कार्रवाई के बाद पुलिस ने शाव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
बता दें कि आज सुबह थाना मझौला ईलाके की रहने वाली अनीता नाम की महिला ने मुरादाबाद के जिला महिला अस्पताल जाकर कोविड वैक्सिनेशन सेंटर पर वैकसीन लगवाया था। परिजनों का कहना है कि आज अनीता ने कोविशील्ड की पहली डोज लगवाई थी, वैकसीन लगवाने के 30 मिनट तक वैक्सिनेशन सेंटर पर डॉक्टर की निगरानी में भी रही थी। 30 मिनट बाद अनीता घर वापस आ गयी। घर आने के लगभग दो घंटे बाद अनीता की तबियत अचानक खराब हो गयी। आनन फानन में उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां इमरजेंसी डॉक्टर मनोज यादव ने अनीता को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने अनीता के शव को मर्चरी में रखवाकर पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों को सूचना
सू़त्रों के मुताबिक कोविड वैक्सिनेशन कराने के बाद संदिग्ध हालत में 35 साल की महिला अनीता तौमर की मौत के बाद अनीता के परिजनों का आरोप है कि आज सुबह उन्हें कोविशील्ड का टीका लगा था, उसके बाद उन्हें उल्टी हो गई थी जिससे उसकी मौत हो गयी। वैकसीन के बाद संदिग्ध मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सीएमओ डॉक्टर एमसी गर्ग ने बताया कि अनीता ने जिस कोविशील्ड वायल की डोज लगाई गई थी उसी शीशी से 9 अन्य लोगो के भी डोज लगाई गई थी, उन सभी को चेक कराया गया है सभी लोग पूरी तरहां स्वस्थ्य हैं। अनीता की मौत के मामले में तीन सदस्यसीय टीम गठित कर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।