×

कार सवार युवकों ने महिला को अगवा कर किया गैंगरेप, 5 पर केस दर्ज

By
Published on: 13 Aug 2016 2:14 PM IST
कार सवार युवकों ने महिला को अगवा कर किया गैंगरेप, 5 पर केस दर्ज
X
rape-victim-in-police-station

मेरठः जिले में महिला को अगवा कर कार में गैंगरेप की घटना है। कार सवार चार युवकों ने एक महिला को उठाकर चलती कार में गैंगरेप किया और एक कब्रिस्तान के पास फेंककर फरार हो गए। सात घंटे बाद महिला खुद ही पुलिस चौकी पहुंची। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने किठौर क्षेत्र निवासी एक आरोपी को अरेस्ट कर लिया है।

सफेद रंग की कार में आये थे युवक

-पीड़ित महिला लोहियानगर की रहने वाली है।

-वह अपनी बेटी के साथ तेजगढ़ी चौराहे पर डॉक्टर के पास जा रही थी।

-तभी उसे कार सवार युवकों ने अगवा कर लिया।

ये भी पढ़ें...बेटी के सामने मां से दबंगों ने किया गैंगरेप, पुलिस ने पीड़ितों को थाने से भगा दिया

-ब्लॉक पुलिस चौकी के पास सफेद रंग की कार से आए चार युवकों ने उसे अगवा किया।

-महिला ने बताया कि उसकी बेटी तो युवकों के चंगुल से भाग निकली, लेकिन तीन लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया।

-इसके बाद युवक उसे मेघदूत सिनेमा के पास कब्रिस्तान में फेंककर फरार हो गए।

-आरोपी के चंगुल से भागी बच्ची जेल चुंगी चौकी पहुंची।

-उसने पुलिस को बताया कि उसकी मां को कार में अगवा कर लिया गया है और वह वहां से भाग गई।

-जेल चुंगी चौकी पर मौजूद पुलिस ने बच्ची को नौचंदी थाने में भेज दिया।

ये भी पढ़ें...8वींं की छात्रा से गैंगरेप कर भाग रहे थे आरोपी, भीड़ ने एक को पकड़ा

क्या कहती है पुलिस?

-इंस्पेक्टर नौचंदी हरशरण शर्मा ने बताया कि महिला का रिकार्ड देखा जा रहा है।

-उसने पहले पति को छोड़कर एक ट्रक ड्राइवर से निकाह किया है।

-अरेस्ट आरोपी ने बताया कि करीब तीन साल पहले उसकी बहन से गैंगरेप हुआ था।

-समझौता का दबाव बनाने के लिए उसे फंसाया जा रहा है।

-पुलिस ने अरेस्ट आरोपी समेत मइनुद्दीन, आसिफ और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ गैंगरेप का केस दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें...मुजफ्फरनगर में लव, सेक्स और धोखा, दोस्तों के साथ मिलकर किया गैंगरेप

-एसपी सिटी ओपी सिंह का कहना है कि महिला ने चलती कार से गैंगरेप की शिकायत की है।

-प्राथमिक जांच में मामला संदिग्ध लग रहा है।



Next Story