×

VIDEO: गैंगरेप केस में ड्राइवर-कंडक्‍टर अरेस्‍ट, पूछताछ में जुटी पुलिस

Admin
Published on: 8 March 2016 12:13 PM IST
VIDEO: गैंगरेप केस में ड्राइवर-कंडक्‍टर अरेस्‍ट, पूछताछ में जुटी पुलिस
X

बरेली: महिला के साथ बस में गैंगरेप मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को अरेस्‍ट किया है, फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है। मंगलवार को बरेली मुख्‍यालय से तकरीबन 50 किमी दूर शीशगढ़ में बस अड्डे पर महिला से गैंगरेपहुआ। इस दौरान उसकी गोद से फिसलकर 14 दिन के मासूम की भी मौत हो गई। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए थे।

क्‍या है पूरा मामला

-रामपुर के थाना खजुरिया के सिसौना गांव की रहने वाली महिला शादी समारोह के बाद वापस घर जा रही थी।

-उसके साथ दो बच्‍चे भी थे जिसमें से एक बच्‍चा महज 14 साल का था।

-वह बरेली मुख्‍यालय से तकरीबन 50 किमी दूर शीशगढ़ में बस अड्डे पर रुकी।

-इस दौरान ड्राइवर और कंडक्‍टर ने महिला से गैंगरेप किया।

-गैंगरेप के विरोध के दौरान महिला की गोद से उसका 14 दिन का बच्चा गिर गया।

बच्‍चे की मौत के बाद भी आरोपी करते रहे दुष्‍कर्म

-बच्‍चे की मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

-इसके बावजूद दरिंदों ने महिला के साथ दुष्कर्म किया।

-विक्टिम की हालत नाजुक होने के बाद भी उसे हॉस्पिटल में एडमिट नहीं कराया गया है।

-पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करने के बजाया विक्टिम को थाने से भगा दिया।

आइजी के पहुंचने से हरकत में आई पुलिस

-इस घटना के तुरंत बाद मौके पर आईजी पहुंचे।

-उनके संज्ञान लेने के बाद विक्टिम की रिपोर्ट लिख दी गई है।

-उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है।

-वहीं म़तक बच्‍चे को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

-पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई।

fir-bareilly-gang-rape



Admin

Admin

Next Story