×

Kannauj News: कन्नौज में फार्म भरने को लेकर महिला पहुंची थी विद्यालय, गांव के ही युवक ने की अभद्रता

Kannauj News: कन्नौज में फार्म भरने को लेकर महिला अपने बच्चे को लेकर विद्यालय पहुंची थी गांव के ही युवक ने महिला के साथ हाथापाई और छेड़खानी की पीड़िता ने इसकी शिकायत थाने में की है।

Pankaj Srivastava
Published on: 29 July 2022 3:18 PM IST
In Kannauj, the young man of the school village reached the school to fill the form, the victim complained about the scuffle
X

कन्नौज: फार्म भरने को लेकर महिला पहुंची थी विद्यालय, गांव के ही युवक ने की अभद्रता

Kannauj News: कन्नौज जिले के हसेरन क्षेत्र (Haseran area) के गांव में प्राइमरी पाठशाला (Primary School) में परीक्षा फॉर्म भरने को लेकर महिला अपने बच्चे के साथ विद्यालय पहुंची। अध्यापक ने अभिभावक से दस्तावेज जमा करने की बात कही। गांव के ही युवक ने महिला के साथ अभद्रता कर हाथापाई कर दी । महिला ने इसकी शिकायत थाने पहुंचकर लिखित प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।

गांव के ही युवक ने की महिला के साथ अभद्रता

बता दें कि हसेरन विकासखंड क्षेत्र (Haseran Block Area) के करी ग्राम पंचायत के प्राइमरी पाठशाला में गांव की ही रुचि पाल पत्नी धर्मेंद्र पालअपने 5 वर्षीय बच्चे अविरल के साथ विद्यालय में वजीफा फॉर्म के लिए गई हुई थी। विद्यालय पहुंचने के बाद गांव के ही युवक गुड्डन सिंह पुत्र राज्यपाल चोरी चुपके विद्यालय पहुंच गया और महिला के साथ अभद्रता से पेश आने लगा।

पीड़ित महिला ने थाने में की शिकायत

जब अध्यापकों ने इसका विरोध किया तो वह महिला के पास जाकर हाथापाई करने लगा। हाथापाई करते समय उसका एक वीडियो वायरल हो गया। जिस वीडियो में महिला के ऊपर हाथ उठता दिखाई दे रहा है। पीड़ित महिला ने थाने पहुंचकर लिखित प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। पीड़िता ने जानकारी देते हुए बताया हम घर पर अकेली रहती हैं करीब 4 माह से यह हमें परेशान कर रहा है।

हमारा जीना मुश्किल कर रखा है-पीड़ित महिला

हमारे पति मुंबई में ऑटो चला कर घर परिवार का भरण पोषण करते हैं। हम कहीं निकलते हैं तो आए दिन यह हमें धमकी देता रहता है। हमारा जीना मुश्किल कर रखा है। हमारे साथ अभद्रता से पेश आता रहता है। हमारा घर से निकलना दूबर हो गया है। आज तो हद ही पार हो गई जब हम विद्यालय पहुंची तो पीछे से युवक विद्यालय पहुंच गया। हमारे साथ अभद्रता कर मारपीट कर दी। जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार होने की बात कही।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story