TRENDING TAGS :
सामने से ट्रेन को आते देख महिला ने पुल से नाले में लगाई छलांग, तलाश में जुटी पुलिस
एक बहुत ही मशहूर कहावत 'एक तरफ मौत दूसरी तरफ खाई' कानपुर में सच हो गई। जहां रेलवे ट्रैक के पुल से गुजर रही एक महिला ने सामने से तेज रफ़्तार ट्रेन
कानपुर: एक बहुत ही मशहूर कहावत 'एक तरफ मौत दूसरी तरफ खाई' कानपुर में सच हो गई। जहां रेलवे ट्रैक के पुल से गुजर रही एक महिला ने सामने से तेज रफ़्तार ट्रेन को देखकर नाले में छलांग लगा दी । महिला को नाले में कूदता देख उसके बेटे और पति के आँखों से सामने अँधेरा छा गया । वह मदद के लिए चीखने लगे, तभी आस पास के बस्ती के लोग वहा पहुंच गए और पुलिस को घटना की सूचना दी । मौके पर पहुंची पुलिस बचाव जुट गई है।
क्या हैं पूरा मामला?
- बर्रा थाना क्षेत्र में रहने वाले सौरेन्द्र शर्मा प्राइवेट नौकरी करते है।
-वो दो दिन पहले अपने रिश्तेदार की शादी में परिवार समेत उरई गये थे ।
-रविवार को वह पत्नी ,बेटे और बड़ी साली राखी के साथ झासी पैसेंजर से कानपुर लौट रहे थे।
-तभी पैसेंजर दादानगर पुल पर आउटर पर खड़ी हो गई ,ट्रेन के रुकते ही पूरा परिवार पुल पर ही उतर गया । पुल से उनका घर मात्र एक किलोमीटर की दूरी पर था ।
-सौरेन्द्र ने बताया कि हम सभी पुल पर ही उतर गए क्यों की ट्रेन सेन्ट्रल स्टेशन पर जाकर रूकती तो वहा से दोबारा वापस लौटना पड़ता ।
-जब हम ट्रेन से उतरे तो आगे की तरफ चल दिए । लेकिन नीलम हमारे पीछे चल रही थी वह पुल क्रास नही कर पाई थी।
-तभी सामने से एक तेज रफ़्तार ट्रेन आते देख वह अपनी जान बचाने के लिए पुल से नाले में कूद गई।
-जब ट्रेन आई तो उसकी आवाज सुनकर हमने नीलम की तरफ देखा उसने हम सभी के सामने नाले में छलांग लगा दी।
-उसके छलांग लगाते ही हमारे आँखों के सामने अँधेरा छा गया ,मेरा बेटा बिलख-बिलख कर रोने लगा ।
-ट्रेन के गुजरने के बाद हमने पुल पर जाकर देखा तो नीलम का शाल नाले में पड़ा हुआ था और पुल पर उसका चप्पल ।
-हमने मदद के लिए आवाज लगाना शुरू कर दिया ,इसके बाद बस्ती के लोग आए और पुलिस को घटना की सूचना दी ।
जांच में जुटी पुलिस
-सौरेंद्र के जानकारी देने पुलिस नीलम की तलाश में जुट गई है।
-सीओ गोविंद नगर ज्ञानेंद्र सिंह के मुताबिक महिला पुल से नीचे गिरी है।
- उसकी तलाश में पूरी टीम लगी हुई है।