×

कचहरी में केबिन के अंदर महिला से रेप, फॉर्म भराने ले गया था मुंशी

Admin
Published on: 22 March 2016 10:19 PM IST
कचहरी में केबिन के अंदर महिला से रेप, फॉर्म भराने ले गया था मुंशी
X

लखनऊ: न्याय के मंदिर में जहां लोग अपने लिए इंसाफ तलाशते हुए आते हैं, वहीँ पर एक महिला की आबरु लुट गई। राजधानी के वजीरगंज थानाक्षेत्र में एक महिला ने वकील के मुंशी पर कचहरी परिसर में केबिन के अंदर बंधक बनाकर रेप करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया। पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी के विरुद्ध रेप का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

क्या है मामला?

-सआदतगंज थानाक्षेत्र के लकड़मंडी में रहने वाली 37 वर्षीय अनीता कुमारी (नाम काल्पनिक) मंगलवार को कचहरी गई थी।

-अनीता को वकील रजी अहमद ने सरकारी योजना में फार्म भरने की बात कहकर बुलाया था।

-महिला का आरोप है कि इस योजना के तहत उसे 5000 रूपए मिलने की बात कही गई थी।

-अनीता दोपहर करीब साढ़े तीन बजे कचहरी में वकील के केबिन में गई।

-उस समय वकील ने अपने मुंशी से कहा अंदर ले जाकर फार्म भरवा दो।

अकेले पाकर मुंशी ने किया रेप

-अनीता का आरोप है जब वह अंदर गई तो मुंशी ने उसके साथ जबरन रेप किया।

-चिल्लाने पर मुंह बंद कर दिया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी।

-महिला ने किसी तरह वहां से भागकर इसकी सूचना पुलिस को दी।

-सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था।



Admin

Admin

Next Story