×

गिरफ्त में आए रेपिस्ट, पुलिस के सामने ठहाका मार लूट ली सिस्टम की भी इज्जत

बदमाश उसके घर पहुंचे और पत्नी से कहा कि उसके पति का ऐक्सीडेंट हो गया है। पीड़िता को बदमाश पीलीभीत बाईपास पर सुनसान जगह ले गए। महिला ने विरोध किया तो बदमाशों ने बच्चे का गला दबा कर मार देने की धमकी दे कर गैंगरेप किया। शुरू में महिला ने लूट की घटना तो बताई, लेकिन शर्म के चलते रेप की बात नहीं बताई थी। कॉल ने खोली पोल

zafar
Published on: 26 Aug 2016 2:25 PM IST
गिरफ्त में आए रेपिस्ट, पुलिस के सामने ठहाका मार लूट ली सिस्टम की भी इज्जत
X

बरेली: यूपी में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं, ये घटना उसकी मिसाल है। बरेली में बदमाशों ने फिल्मी स्क्रिप्ट पर एक महिला के साथ गैंगरेप किया और फिर लूटकर फरार हो गए। सातों आरोपी नौ दिन बाद पुलिस गिरफ्त में तो आ गए, बावजूद इसके हैवानों की बेशर्मी नहीं रुकी। पुलिस जब इन सातों बदमाशों को हॉस्पिटल में मेडिकल कराने ले गई तो वहां भी इन्होने पुलिस के सामने ठहाका मारकर सिस्टम की रही सही इज्जत भी लूट ली।

ये है पूरी साजिश

परतापुर में रहने वाले युवक की घर के पास ही दुकान है। बदमाशों ने उसके घर की रेकी की। पता चला कि पति-पत्नी दो छोटे बच्चों के साथ रहते हैं। 17 अगस्त को एक बदमाश ने दुकानदार को फोन किया और खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर आधे घंटे के लिए फोन बंद रखने को कहा। दुकानदार ने फोन बंद किया तो बदमाश उसके घर पहुंच गए। उसकी पत्नी से कहा कि उसके पति का एक्सीडेंट हो गया है, साथ चलना होगा। महिला उनके साथ चली तो रास्ते में उसे बंधक बनाकर गैंगरेप किया। सोने-चांदी के जेवर छीन लिया और भाग निकले।

यह भी पढ़ें...VIDEO: तंत्र-मंत्र के बहाने कमरे में ले जाकर कर रहा था रेप, महिला के पति ने वीडियो बना खोली पोल

बेटे के कत्ल की धमकी देकर किया था गैंगरेप

-महिला को जब बदमाश बहाने से घर से लेकर चले तो उसने बेटे को भी साथ ले लिया था।

-बच्चे को बदमाशों ने स्कूटी पर आगे खड़ा कर दिया था।

-रास्ते में जैसे ही बदमाशों ने स्कूटी दूसरी तरफ मोड़ी महिला चीखने लगी थी।

-इस पर बदमाश ने स्कूटी रोककर उसके बेटे का गला दबोच लिया था और शोर मचाने पर उसे जान से मारने की धमकी दी थी।

-महिला मजबूर होकर चुप हो गई थी।

-बदमाश उसे पीलीभीत बाईपास पर सुनसान जगह ले गए और उसके साथ गैंगरेप किया।

-बदमाशों के भागने के बाद महिला को एक अधेड़ ने घर पहुंचाया था।

-शर्म और डर की वजह से महिला ने पुलिस को बस लूट की शिकायत दी थी। लेकिन जांच मे पता चला कि उसके साथ गैंगरेप हुआ था।

यह भी पढ़ें...हे प्रभु ! ट्रेन में महिला से गैंगरेप की कोशिश, नाकाम होने पर फेंका एसिड

इस तरह पुलिस ने दबोचा

-पुलिस ने उस नंबर की जांच शुरू की जिससे दुकानदार को फोन आया था।

-सर्विलांस की मदद से वह नंबर ट्रेस हुआ और पुलिस ने चार बदमाशों को दबोच लिया।

-गिरफ्तार बदमाशों में मुंशीनगर का रमन कालिया, सुमित, जीतू, और बन्नूवाल कालोनी का राजबहादुर शामिल हैं।

-चारों संजयनगर के रहने वाले हैं और पुलिस से बचने के लिए इज्जतनगर इलाके में किराए पर रह रहे थे।

-उनकी निशानदेही पर पुलिस ने जेवर कैश और लूट का अन्य सामान बरामद कर लिया।

-गिरफ्तारी टीम में इंस्पेक्टर आरजी शर्मा, एसएसआई उपेंद्र सिंह, एसआई रविंद्र सिंह, अमर सिंह, वीके मिश्रा और अमृतलाल शामिल रहे।

robbery case twist-gang rape -criminals arrest

महिला ने की बदमाश कंपनी की पहचान

-बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने महिला को पति के साथ बुलाया।

-महिला ने थाने में बदमाशों की पहचान की, उसने बताया कि यही तीनों बदमाश उस रात उसके घर आए थे।

-उसके साथ लूटमार की और गैंगरेप किया था। पकड़े गए बदमाशों ने बारादरी में भी लूट और चोरी की है।

-बारादरी पुलिस की टीम ने भी बदमाशों से पूछताछ की।

कई दिन से थी नजर

-रेकी से दुकानदारों को ये पता चल चुका था कि महिला रात 9:30 बजे तक बच्चों के साथ ही रहती है।

-पूछताछ में पता चला कि राजबहादुर वारदात से करीब 6 दिन पहले उसके घर आया था।

-उस वक्त महिला दरवाजे पर ही मिल गई थी, बदमाश ने उससे किसी का पता पूछा और चला गया था।



zafar

zafar

Next Story