×

छेड़खानी से परेशान महिला रेलवे ट्रैक पर बैठी, 40 मिनट तक खड़ी रही ट्रेन

Newstrack
Published on: 27 April 2016 3:17 PM IST
छेड़खानी से परेशान महिला रेलवे ट्रैक पर बैठी, 40 मिनट तक खड़ी रही ट्रेन
X

कानपुर: ट्रेन में छेड़खानी से परेशान एक महिला बुधवार को बिल्लौर रेलवे स्टेशन की पटरियों पर बैठ गई। इस वजह से कानपुर-फर्रुखाबाद एक्सप्रेस को 40 मिनट तक खड़ा रहना पड़ा। ट्रैक बाधित होने की खबर मिलते ही रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया।

यह महिला बिहार की रहने वाली है। रेलवे ट्रैक के बीच बैठी महिला को देख तमाशबीनों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंचे जीआरपी के जवान और स्टेशन मास्टर ने महिला का हाथ पकड़कर उसे ट्रैक से हटाया।

क्या है मामला ?

-कानपुर सेंट्रल स्टेशन से बुधवार को कानपुर-फर्रुखाबाद एक्सप्रेस से गुजर रही थी।

-इसी बीच महिला बोगी में कुछ लोग एक महिला का मजाक उड़ाने लगे।

-इससे परेशान महिला बिल्लौर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरी और ट्रैक पर बैठ गई।

-उसकी मांग थी कि जो लोग उसे परेशान कर रहे थे उनके खिलाफ कार्यवाई की जाए।

जीआरपी ने हटाया ट्रैक से

महिला के ट्रैक पर बैठने की जानकारी मिलते ही स्टेशन मास्टर नवल किशोर जीआरपी के साथ मौके पर पहुंचे। पहले उसे समझाया लेकिन वो नहीं मानी। फिर जीआरपी के जवानों ने उसे ट्रैक से हटाया। इस दौरान महिला को हटाने में जीआरपी ने महिला कांस्टेबल को बुलाना भी उचित नहीं समझा।



Newstrack

Newstrack

Next Story