×

गुजारा भत्ता मांगने पर विवाहिता के तोड़े हाथ पैर, काटे बाल

Newstrack
Published on: 10 March 2016 5:03 AM GMT
गुजारा भत्ता मांगने पर विवाहिता के तोड़े हाथ पैर, काटे बाल
X

कुशीनगरः पडरौना कोतवाली के खिरिया टोला में एक विवाहिता के पति ने उसकी इसलिए पीटाई कर दी कि वह अपने पति मोहम्मद अमीन से गुजारे भत्ते की मांग कर रही थी। इसके लिए वह कोर्ट में मुकदमा दर्ज करा चुकी है। पुलिस ने महिला के पति,सास,ससुर,जेठ,जेठानी और देवर समेत 6 लोगो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के साथ ही दो महिलाओ को हिरासत में लिया है। गंभीर हालत में महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

piditaf

क्या है मामला

-अमीन अपनी पत्नी और तीन बच्चों का भरण पोषण के लिए पैसे देना नहीं चाहता था।

-विवाहिता अमीन के घर में ही रहकर किसी तरह गुजर बसर कर रही थी।

-घर के बगल में ही उसने एक गुमटी में दुकान खोल रखी है।

-वह गुमटी में बैठी थी की पति अमीन और परिवार के अन्य सदस्य वहां पहुंचे।

-उससे मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने लेगे, मना करने पर सभी ने निर्मम पिटाई शुरू कर दी।

-पिटाई से महिला का हाथ और पैर टूट गया।

-महिला के शरीर के अन्य हिस्सों पर चोटें आई है ससुराल वालो का इतने से भी जी नहीं भरा तो उसके सिर के बाल काट दिए।

-काफी देर बाद विवाहिता की मां घटना सुनकर मौके पर पहुंची तब जाकर महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।

pidit-mahila

क्या कहती है पुलिस

-महिला की निर्मम पिटाई और बाल काटने की घटना से पूरे पुलिस महकमे में हडकंप मच गया।

-आनन-फानन में पुलिस ने 6 लोगो पर केस दर्ज करते हुए दो महिलाओं को हिरासत में ले लिया है।

-पडरौना कोतवाली के निरीक्षक श्रीकांत राय का कहना है की आशनाई के शक में यह घटना हुई है।

Newstrack

Newstrack

Next Story