TRENDING TAGS :
Etawah News: पानी की टंकी पर चढ़कर महिला ने जमकर काटा हंगामा, अधिकारियों के फूले-हाथ पाव
Etawah News: महिला अनीता यादव ने जसवंत नगर थाने में कुछ समय पहले एक शिकायत पत्र दिया था जिसमें बताया था कि दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर मिट्टी सप्लायर के साथ हमारा एग्रीमेंट हुआ था। जिसके तहत हमने काम किया और उसके बाद हमें रुपया नहीं मिला।
Etawah News: महिला के द्वारा पानी की टंकी पर चढ़कर जमकर हंगामा करने का एक मामला सामने आया है। जिसमें महिला पानी की टंकी पर चढ़कर जमकर हंगामा काटते हुए दिखाई दे रही है। वहीं नीचे अधिकारी महिला को समझाने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए।
ठेकेदार ने महिला का नहीं दिया बकाया रुपया
जसवंत नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला के द्वारा पानी की टंकी पर चढ़कर हंगामा काटे जाने का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें महिला पानी की टंकी पर चढ़कर हंगामा काटते हुए दिखाई दे रही है। जैसे ही इस मामले की जानकारी अधिकारियों को ही तो वैसे ही मौके पर क्षेत्र अधिकारी, एसडीएम, एसपी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। और महिला को समझाने की कोशिश करने लगे। लेकिन महिला नीचे उतरने को तैयार नहीं हुई। बताया जा रहा है कि महिला अनीता यादव ने जसवंत नगर थाने में कुछ समय पहले एक शिकायत पत्र दिया था जिसमें बताया था कि दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर मिट्टी सप्लायर के साथ हमारा एग्रीमेंट हुआ था। जिसके तहत हमने काम किया और उसके बाद हमें रुपया नहीं मिला। हमारा 80 लाख रुपए ठेकेदार पर बकाया है।
महिला ने कहा कि हमें थाने में शिकायत पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था लेकिन मुकदमा दर्ज होने के बावजूद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई। आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं लेकिन पुलिस हमारी कोई मदद नहीं कर रहे। इसी लिए हम मजबूरन 100 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़कर आत्महत्या करने के लिए आए हैं।
महिलाओं को नीचे उतारने में अधिकारियों के छूटे पसीने
जसवंत नगर इलाके में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बनी पानी की टंकी पर एक महिला के द्वारा कल जाने का मामला जैसे ही क्षेत्र के अधिकारियों को पता चला तो वैसे ही क्षेत्र के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। वही पीड़ित महिला अनीता यादव को नीचे उतारने की कोशिश शुरू हो गई अनीता को समझाने की कोशिश की गई लेकिन अनीता अपनी जिद पर अड़ी रही। काफी देर बाद प्रशासन अनीता को समझा-बुझाकर नीचे उतारने में कामयाब रहा। इस दरमियान पानी की टंकी के पास भारी संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिली।