×

पति-जेठ पर संगीन आरोप, महिला ने प्रणब से इच्छा मृत्यु की मांगी मंजूरी

Rishi
Published on: 2 Jun 2016 3:40 AM IST
पति-जेठ पर संगीन आरोप, महिला ने प्रणब से इच्छा मृत्यु की मांगी मंजूरी
X

कानपुरः महानगर के एक पेंट व्यापारी की पत्नी ने जेठ पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उसने ससुराल में दुर्व्यवहार और पति की कारगुजारियां पता चलने पर राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की गुहार लगाई है। महिला के अनुसार उसकी कम्प्लेंट पर पुलिस ने उसके पति और जेठ को गिरफ्तार किया। गंभीर धाराएं होने के बावजूद वे छूट गए और अब उसे धमकियां दे रहे हैं।

knp-woman-2 सिल्की की ओर से राष्ट्रपति से लगाई गई है इच्छा मृत्यु की मंजूरी की गुहार

क्या है मामला?

-कन्नौज के व्यापारी राजेश गुप्ता की बेटी सिल्की की शादी कानपुर के रोहित अग्रवाल से 2015 में हुई थी।

-सिल्की के पहले पति की मौत के बाद उसके पिता ने उसकी रोहित से मंदिर में शादी कराई।

-रोहित के परिवार में माता-पिता, बड़ा भाई कपिल और उसकी बीवी हैं।

-ससुराल में सिल्की को पता चला कि उसके पति ने पहले भी चार युवतियों से शादी की थी।

-उसकी एक पत्नी जेठ कपिल की पत्नी के तौर पर रहती है।

जेठ पहले भी जा चुका है जेल

-सिल्की के मुताबिक जेठ कपिल के खिलाफ उसकी पहले पत्नी रही ज्योति ने कम्प्लेंट की थी।

-इस कम्प्लेंट पर कपिल अग्रवाल को 2009 में जेल जाना पड़ा था।

-जिसके बाद उसने रोहित की रश्मि से शादी कराई और फिर उसे अपनी बीवी की तरह रख लिया।

-सिल्की पर ससुरालवालों ने जेठ से शादी करने का दबाव डाला, जिसका उसने विरोध किया।

जेठ पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

-पति रोहित ने नशीली दवा देकर जेठ से उसके शारीरिक संबंध बनवा दिए।

-जब गर्भवती हुई, तो उसका जबरन गर्भपात भी करा दिया।

-सिल्की का आरोप है कि जेठ और पति रोज उससे मारपीट करने लगे।

-काकादेव थाने में रोहित, कपिल, जेठानी रश्मि, ससुर सुभाष अग्रवाल, सास गुलशन अग्रवाल पर केस किया।

-रोहित और कपिल जेल गए, लेकिन जमानत मिल गई। अब उसे लगातार धमकी दे रहे हैं।

राष्ट्रपति से मांगी इच्छा मृत्यु की मंजूरी

-सिल्की ने धमकियां मिलने पर राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मंजूरी मांगी है।

-अपनी पहली शादी से हुई बेटी के लिए भी इच्छा मृत्यु की मंजूरी मांगी है।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story