×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

यूपी: ट्रिपल तलाक और हलाला का विरोध करने वाली पीड़िता पर एसिड अटैक

Aditya Mishra
Published on: 13 Sept 2018 4:47 PM IST
यूपी: ट्रिपल तलाक और हलाला का विरोध करने वाली पीड़िता पर एसिड अटैक
X

बुलंदशहर: प्रदेश सरकार की सख्ती के बावजूद यूपी में एसिड अटैक की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। ऐसा ही एक मामला आज यूपी के बुलंदशहर से सामने आया है। यहां तीन तलाक और हलाला का विरोध करने वाली महिला और उसके बेटे पर नगर क्षेत्र में उसके देवर ने अपने साथी के साथ मिलकर एसिड से हमला कर दिया। हमले में मां-बेटा दोनों बुरी तरह से झुलस गए। दोनों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

बता दे कि बीते दिनों शबनम रानी ने तीन तलाक, हलाला और बहुविवाह के खिलाफ आवाज उठाई थी। बाद में इस मामले में कोर्ट में भी याचिका दायर की गई थी। इसको लेकर महिला को लगातार उसके पति, देवर की ओर से धमकी दी जा रही थी।

ये है पूरा मामला

बुलंदशहर के अगौता थाना क्षेत्र के गांव जोलीगढ़ निवासी महिला शबनम रानी गुरुवार को अपने बच्चे को लेकर एसएसपी से मिलने आ रही थी। आरोप है कि कालाआम चौक के निकट महिला और उसके बच्चे पर बाइक पर आए उसके देवर ने अपने साथी के साथ मिलकर एसिड से हमला कर दिया।

उसके बाद मौके से आरोपी फरार हो गए। लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए महिला और उसके बच्चे को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एडमिट कराया। घटना की सूचना मिलने पर डीएम अनुज कुमार झा, एसएसपी केबी सिंह एवं अन्य अधिकारी जिला अस्पताल पहुंच गए और पीड़िता से मामले की जानकारी ली। पुलिस ने घटना की तह तक पहुंचने के लिए महिला के कपड़ों को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है।

ये भी पढ़ें...एसिड अटैक पीड़ितों के लिए बने एसी बर्न वार्डः हाईकोर्ट



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story