TRENDING TAGS :
आर्म्स लाइसेंस के लिए महिलायें भी कर रहीं आवेदन
बता दें कि कानपुर में अब तक 3800 नए आवेदन आए हैं, इनमें लगभग 100 आवेदन महिलाओं के हैं। वहीं फतेहपुर में 1700 में 87 आवेदन और फर्रुखाबाद में भी 1275 आवेदनों में 38 महिलाओं के हैं।
कानपुर: इस आधुनिक युग में बार्डर पर तैनात होने से लेकर हवाई जहाज उडाने तक के सभी काम में महिलाएं पुरुषों की बराबरी कर रहीं है। अब बंदूकबाजी में भी पुरुषों से मुकाबले के लिए तैयार हैं। प्रदेश में जब से नए आर्म्स लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया शुरू हुई है, तब से कानपुर और आसपास के जिलों में महिलाओं के भी लगातार आवेदन आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें— रोस द्वीप के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस से संबंध की ये है पूरी कहानी
बता दें कि कानपुर में अब तक 3800 नए आवेदन आए हैं, इनमें लगभग 100 आवेदन महिलाओं के हैं। वहीं फतेहपुर में 1700 में 87 आवेदन और फर्रुखाबाद में भी 1275 आवेदनों में 38 महिलाओं के हैं।
ये भी पढ़ें— कुंभ में 217 शटल बसों का होगा संचालन, फ्री में पहुचेंगे प्रयागराज
कानपुर के पड़ोसी जिले कानपुर देहात में भी सत्यापन के लिए पुलिस के पास पहुंच रहे आवेदनों में कई महिलाएं हैं। यह हाल तब हैं जबकि यहां का ज्यादातर हिस्सा ग्रामीण है। हालांकि महिलाओं के आवेदनों में कई केस ऐसे भी हैं, जिनमें परिवार के लोग उनके नाम से लाइसेंस चाहते हैं, लेकिन पिस्टल या रिवॉल्वर की कमान पुरुष सदस्यों के हाथ में होगी। उन्नाव में भी कुछ महिलाओं ने नए लाइसेंस के लिए फॉर्म भरकर जमा किए हैं। अधिकारियों का कहना है कि आवेदनों में महिलाओं को कोई तवज्जो नहीं मिलेगी। उनको बाकी आवेदकों की तरह ही हर प्रक्रिया से गुजरना होगा।
ये भी पढ़ें— बुरी लत : एक बीड़ी ने 2017 में देश को लगाया 805 अरब का झटका