×

महाकुंभ में महिलाओं का धंधा! डार्क वेब पर बेचे गए ऐसे वीडियो

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में जहाँ लोग दूर दूर से आस्था की डुबकी लगाने आ रहे हैं तो वहीं कुछ ऐसे लोग भी है जो उनकी भक्ति और आस्था के साथ खिलवाड़ करने में लगे हैं।

Network
Newstrack Network
Published on: 21 Feb 2025 3:13 PM IST
Mahakumbh 2025
X

Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में इस समय महाकुंभ का आयोजन किया गया है। जहाँ देश-विदेश से लोग चलकर आ रहे हैं और त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ में महिला, पुरुष, बच्चे, बूढ़े-बुजुर्ग, साधू-सन्यासी हर तरह के लोग संगम में पवित्र स्नान कर रहे हैं। लेकिन इसी बीच कुछ कुछ ऐसे लोग भी है जो श्रद्धालुओं की श्रद्धा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। वो लोग संगम में स्नान कर रही महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो खींच कर उन्हें सोशल मीडिया और डार्क वेब जैसे प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर रहे हैं।

जैसे ही इस बात की भनक पुलिस प्रशासन को पड़ी वैसे ही पुलिस एक्शन में आ गई। और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई। जांच में पुलिस को बड़ी कामयाबी भी मिली है। जानकारी के लिए बता दें कि यह जांच सिर्फ प्रयागराज तक सीमित नहीं है बल्कि गुजरात और महाराष्ट्र की पुलिस भी जाँच में जुटी हुई है।

तीन आरोपी गिरफ्तार

महाकुंभ में जहाँ एक तरफ लोग अमृत स्नान करने के लिए दूर दूर से चलकर आ रहे हैं वो वहीं लोग अपनी गन्दी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे लोग महिलाओं की परमिशन के बिना उनकी नहाते और कपड़े बदलते हुए तस्वीरें लेकर उसे डार्क वेब पर बेंच रहे हैं। इन लोगों को शिकंजा कसते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ लिया है। जिनके नाम चंद्रप्रकाश, प्रग्नेश और प्रणव तेली हैं।



आरोपी अलग-अलग चैनलों पर बेच कर कमाते थे पैसे

पुलिस जांच में जो तीन आरोपी पकड़े गए हैं। उसमें महाराष्ट्र के लातूर का प्रणव तेली और सांगली के एक लड़के का नाम सामने आया। इन दोनों आरोपियों को पुलिस ने गुजरात से अरेस्ट किया है। वहीं आरोपी चंद्रप्रकाश फूलचंद मोन्दा के चैनल पर महाकुम्भ के कुछ वीडियो पुलिस को जांच में मिले हैं। जानकारी के लिए बता दें कि इसने टेलीग्राम पर सीसीटीवी चैनल 11 नाम से एक अकाउंट बनाया है जहाँ वीडियो अपलोड करके लोगों से पैसे कमाता था।

विदेशों में भी जाते थे वीडियो

गुजरात पुलिस की जाँच में यह सामने आया है कि लातूर जिले का प्रणव तेली उसका विदेशों में भी कनेक्शन था। जहाँ वो कुछ हैकर्स के टच में था। यह आरोपी रोमानिया और एटलांटा के हैकर से मिला हुआ था। जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि आरोपी प्रयागराज के मॉल्स और हॉस्पिटल के वीडियो बनाकर डार्क वेब पर बेचता था। लातूर के इस आरोपी के साथ महाराष्ट्र के ही सांगली जिले के एक युवक का भी रोल सामने आया है।

ऐसे कमाते थे पैसे

ये आरोपी टेलीग्राम पर अकाउंट बनाकर दो हजार से चार हजार रूपए में उन चैनलों के मेम्बरशिप देते थे। जहाँ वीडियो अपलोड की जाती थी। महाकुम्भ में जो महिलाओं नहा रही थी या जो कपड़े बदल रही थी उनकी वीडियो विदेशी हैकर्स को देकर डार्क वेब पर अपलोड करवाई जाती थी।

आरोपियों पर पुलिस का एक्शन

पूरे मामले की जांच होने पर पुलिस ने इन आरोपियों पर सख्ती दिखाई है। इन आरोपियों पर गुजरात और प्रयागराज में 2 एफआईआर दर्ज हुई है। इस मामले में अब तक कुल 13 एफआईआर दर्ज हुई है। बता दें कि पुलिस की कई टीमें सोशल मीडिया पर पेट्रोलिंग कर रही हैं। इसके अलावा आपत्तिजनक पोस्ट करने और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ भी एक्शन लिया जा रहा है।



Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story