TRENDING TAGS :
ये है योगी राज के हालात, जहां भूख से एक महिला ने तोड़ा दम !
बरेली: उत्तर प्रदेश में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे सुनकर देश के विकास और प्रगति की तस्वीर साफ दिखाई देने लगेगी। बरेली जिले में एक महिला की मौत हो गई है। महिला के पति का दावा है कि सकीना बीमारी के कारण खुद राशन नहीं लेने जा पाई थीं और पति को राशन नहीं दिया गया जिसके चलते उसे कई दिनों से खाना नहीं मिला और तबियत ज्यादा खराब होने से उसकी मौत हो गई। इस मामले पर डीएम ने एसडीएम मीरगंज से मामले की रिपोर्ट मांगी है।
यह भी पढ़ें...ये है आधुनिक भारत का सच, जहां भूख से एक बच्ची ने तोड़ा दम !
मृतका के पति का कहना है कि राशन के लिए पिछले कई दिनों से कोटेदार के पास चक्कर लगा रहे थे। लेकिन बीमार होने की वजह से शकीना राशन लेने नहीं जा सकीं और फिंगरप्रिंट नहीं होने के कारण उनके पति को उनके नाम पर बने अंत्योदय कार्ड का राशन नहीं दिया गया। उसने कहा कि मेरी पत्नी की हालत ऐसी नहीं थी कि उसे राशन दुकान पर ले जा सके। खाना नहीं मिला,तो उसकी पत्नी ने दम तोड़ दिया।
महिला की मौत की खबर लगते ही अधिकारीयों में हड़कंप मच गया है। डीएम राघवेंद्र विक्रम सिंह ने एसडीएम मीरगंज से मामले की रिपोर्ट मांगी है। डीएम ने कहा कि मामले की रिपोर्ट के आधार पर ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें...बेटी की मौत की वजह भूख बताना एक मां को पड़ा भारी, जानिए क्या हुआ उसके साथ
बतादें, बीते अक्टूबर माह में झारखंड के सिमडेगा जिले में एक 11 साल की लड़की की मौत हो गई थी। परिवार का दावा था कि उनका राशन कार्ड रद्द हो गया था जिसके चलते लड़की को खाना नहीं मिला और उसकी मौत हो गई।