×

अब UP में बिना डरे रात को सफर करेंगी महिलाएं, एक बटन दबाते ही मिलेगी पुलिस हेल्‍प

By
Published on: 21 Sept 2016 9:25 AM IST
अब UP में बिना डरे रात को सफर करेंगी महिलाएं, एक बटन दबाते ही मिलेगी पुलिस हेल्‍प
X

लखनऊ: अब यूपी में महिलाएं रात को भी बिना डरे आॅटो में सफर कर सकेंगी। जी हां! जल्द ही सभी ऑटोरिक्शों में जीपीएस व जीपीआरएस सिस्टम लगने जा रहा है। अगर रिक्शा चालक आपको गलत व सुनसान दिशा की ओर ले जा रहा है और आपको खतरा लगे तो आपकी सीट के ऊपर एक इमरजेंसी बटन लगा होगा।

उस बटन को आप तुरंत दबा दें। थोड़ी ही देर में पुलिस आपकी हेल्प के लिए पहुंच जाएगी। परिवहन विभाग यात्रियों की सुरक्षा के लिए जल्द ही इसकी शुरुआत करने जा रहा है। प्रदेश के सभी ऑटोरिक्शा में इमरजेंसी बटन लगाना अनिवार्य करने की तैयारी है।

-ऑटो चालक मनमानी वसूली न कर सकें, इसके लिए फेयर मीटर को जीपीएस व जीपीआरएस प्रणाली से जोड़ दिया जाएगा।

-हर ऑटो में एक इमरजेंसी बटन लगा होगा, जो जीपीएस प्रणाली के साथ केंद्रीय नियंत्रण कक्ष से जुड़ा होगा।

-जैसे ही इमरजेंसी बटन दबाया जाएगा, नियंत्रण कक्ष को पता चल जाएगा कि दिक्कत कहां पर है।

-मौके पर ही पुलिस को सूचना देकर जीपीएस के माध्यम से ऑटो की लोकेशन का पता कर वहां यात्री को सुरक्षा प्रदान की जाएगी।

-इसके अलावा केंद्र सरकार ने प्रदेश के सात महानगरों में बसों को जीपीएस के साथ इमरजेंसी बटन और सीसीटीवी कैमरों से लैस करने की परियोजना को भी मंजूरी दे दी है।

-इसके अंतर्गत कानपुर, लखनऊ, गाजियाबाद, आगरा, वाराणसी, मेरठ व इलाहाबाद की बसों सहित सभी सार्वजनिक परिवहन वाहनों में जीपीएस व जीपीआरएस सिस्टम लगाया जाएगा।

-इस ट्रैकिंग सिस्टम के साथ वाहनों में इमरजेंसी बटन के साथ सीसीटीवी कैमरे भी लगेंगे।



Next Story