TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बस्तियों में खोेले जा रहे देशी शराब के ठेके, महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन कर जताया रोष

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हाइवे से शराब के ठेके हटाए गए। हटाए जाने के बाद अब देशी शराब के ठेके हाइवे से 250 मीटर की दूरी पर बनाए जा रहे है। अब ठेके बस्तियों के बीच बन रहे हैं, जिसका महिलाओ ने जमकर विरोध किया। महिलाओं ने शराब कि बोतले और बैनर फाड़कर बाहर फेक दिया है। देशी शराब ठेके हटाए जाने की मांग करने लगे। यूपी में शराब बंदी की भी मांग कि जा रही है।

priyankajoshi
Published on: 1 April 2017 6:57 PM IST
बस्तियों में खोेले जा रहे देशी शराब के ठेके, महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन कर जताया रोष
X

कानपुर : सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हाइवे से शराब के ठेके हटाए जाने के बाद अब देशी शराब के ठेके हाइवे से 250 मीटर की दूरी पर बनाए जा रहे है। अब ठेके बस्तियों के बीच बन रहे हैं। जिसका महिलाओं ने जमकर विरोध किया। महिलाओं ने शराब की बोतले और बैनर फाड़कर बाहर फेक दिया। देशी शराब ठेके हटाए जाने की मांग करने लगे। यूपी में शराब बंदी की भी मांग की जा रही है।

क्या कहना है महिलाओ का?

प्रदर्शन कर रही महिलाओं का कहना है कि यहां पर आसपास स्कूल कॉलेज है। अगर ठेका खुल गया तो बहु-बेटियों का निकलना मुश्किल हो जाएगा। यदि स्थानीय लोग इसका विरोध करेंगे तो यह सभी नशेबाज झगड़ा करने पर उतारू हो जाएंगे।

जमकर किया हंगामा

-हाइवे से 250 मीटर की दूरी पर देशी शराब के ठेके बनाए जाने का शहर भर में विरोध शुरू हो गया है।

-बर्रा थाना क्षेत्र के रविदास पुरम और नौबस्ता थाना क्षेत्र पशुपति नगर में भी महिलाओं ने जमकर हंगामा किया।

-स्थानीय लोगों ने शराब ठेके से बोतले निकालकर बाहर फेका और हंगामा करना शुरू कर दिया।

-इसके बाद देशी शराब में लगे बैनर और पोस्टर फाड़ दिए।

-यह हंगामा देख सेल्स मैन और ठेका मालिक मौके से भाग निकले।

पूरी खबर पढ़ने के लिए आगे की स्लाइड्स में देखें...

किसी भी कीमत पर नहीं खुलेगा ठेका

-वहीं महिलाओं ने बताया कि यह ठेका सुनील गुप्ता नाम के शख्स का है।

-उनका कहना है कि जब हमने विरोध किया तो वह पहले हम सभी को धमकाने लगा लेकिन जब पूरा मोहल्ला इकठ्ठा हो गया तो वह और उसका सेल्स मैन भी भाग गया।

-उन्होंने कहा कि कुछ भी हो जाए हम किसी भी हालत में यहां पर ठेका नही खुलने देगे। यहां से हटाकर कही और जाकर खोले।

स्थानीय लोगों का रहना होगा मुश्किल

नौबस्ता थाना क्षेत्र के पशुपति नगर में हाइवे से देशी शराब का ठेका स्थापित किया गया था। मधु त्रिवेदी ने बताया कि यहां पर पथराई देवी का मंदिर है और आसपास कई कोचिंग है, जिसमें बच्चें पढ़ने जाते हैं। इसके साथ ही यह पाश एरिया है, जहां पर सभी की फैमली रहती है। अगर यहां पर ठेका खुला तो बहु बेटियों का निकलना मुश्किल हो जाएगा और बच्चों पर भी बुरा असर पड़ेगा। लोग यहां पर नशेबाजी कर गाली गलौज और झगड़ा करेंगे। इस स्थिति में लोगों का रहना मुश्किल हो जाएगा। इस दौरान महिलाओं ने कहा कि हम सभी मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से मांग करते है कि शराबबंदी की घोषणा कर दें।



\
priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story