×

ठेके के बाहर रात-भर चला भजन-कीर्तन, महिलाएं बोली-जब तक ठेका नहीं होगा बंद, चलेगा आंदोलन

By
Published on: 3 April 2017 11:23 AM IST
ठेके के बाहर रात-भर चला भजन-कीर्तन, महिलाएं बोली-जब तक ठेका नहीं होगा बंद, चलेगा आंदोलन
X

मेरठ: माधवपुरम सैक्टर-3 में महिलाओं ने शराब के ठेके के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। महिलाओं ने टेंट लगाकर रात-भर भजन-कीर्तन का आयोजन किया। महिलाओं ने साफ कहा कि जब तक शराब के ठेके को बंद नहीं किया जाता है, उनका आंदोलन जारी रहेगा।

यह कहना है महिलाओं का

-बता दें कि काफी समय से आबादी वाले इस क्षेत्र में देसी शराब का ठेका खुला हुआ है।

-अब ठेके के बराबर में ही अंग्रेजी शराब का गोदाम बना दिया गया है।

-लोगों का कहना है कि हाइवे से ठेका बंद किए जाने के बाद अब यहां इस ठेके को खोला जा रहा है।

स्थानीय लोगों ने जताया ऐतराज

-ठेके खुलने की खबर लगते ही स्थानीय लोगों ने मोर्चा खोलते हुए हंगामा किया।

-उन्होने सरकार से ठेकों को बंद करने की मांग भी उठाई।

-महिलाओं ने रातभर टेंट लगाकर भजन कीर्तन किया।

-महिलाओं का कहना है कि वह जब तक ठेका बंद नही होता, लड़ाई जारी रहेगी।

-वहीं ठेको को लेकर गंगानगर, टीपीनगर में भी हंगामा चलता रहा।



Next Story