×

शौचालय के लिए सविता ने बेचा मंगलसूत्र, ऐसे बदल दी गांव की तस्वीर !

गोरखपुर के बूढ़ाडीह गांव की रहने वाली सविता ने हालांकि अक्षय कुमार की फिल्‍म 'टॉयलेट : एक प्रेम कथा' तो नहीं देखी। लेकिन, सविता की कहानी इस फिल्‍म से काफी मिलती जुलती है।

tiwarishalini
Published on: 24 Sept 2017 2:44 PM IST
शौचालय के लिए सविता ने बेचा मंगलसूत्र, ऐसे बदल दी गांव की तस्वीर !
X

गोरखपुर: अगर ठान लो, तो अंधेरे में भी उम्‍मीद की लौ जल सकती है। यूपी के गोरखपुर में ऐसी ही एक महिला हैं जिसने एकला चलो रे...को साकार करते हुए ऐसा काम कर दिखाया जो बिरले ही कर पाते हैं। इस महिला ने शौचालय बनवाने के लिए अपने गहने और मंगलसूत्र तक बेच दिया। हालांकि, शुरूआत में तो उसके इस कदम का विरोध हुआ, लेकिन अब गांव की तस्‍वीर बदल गई है। इस महिला के साथ आज गांव की महिलाएं टोलियां बनाकर लोगों को खुले में शौच जाने से रोकती हैं और उन्‍हें खुले में शौच के दुष्‍प्रभाव के बारे में भी बताकर जागरूक भी करती हैं।

यह भी पढ़ें .... सलाम बेटियों: PM मोदी के अभियान से प्रेरित होकर इन लड़कियों ने बनवाए 1500 शौचालय

गोरखपुर के बूढ़ाडीह गांव की रहने वाली सविता ने हालांकि अक्षय कुमार की फिल्‍म 'टॉयलेट : एक प्रेम कथा' तो नहीं देखी। लेकिन, सविता की कहानी इस फिल्‍म से काफी मिलती जुलती है। बिहार के पटना की रहने वाली सविता की साल 2011 में जब बूढ़ाडीह गांव के रहने वाले वीरेंद्र मौर्य से शादी हुई, तो वह सविता को लेकर शिमला कमाने चला गया। जब 8 महीने बाद सविता अपने ससुराल बूढ़ाडीह पहुंची, तो उन्‍हें यह जानकार हैरत हुई कि उन्‍हें यहां खुले में शौच जाना होगा।

उसके बाद तो घर में तूफान आ गया। सविता ने पति से खुले में शौच जाने से साफ इंकार कर दिया। वह बताती हैं कि मायके और शिमला में भी कभी वह खुले में शौच नहीं गई थीं। जब उन्‍हें पता चला कि सुसराल में शौचालय नहीं है और लोग यहां पर खुले में शौच जाते हैं तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्‍होंने पति से घर में शौचालय बनवाने के लिए कहा। जब पति ने छह महीने का समय मांगा, तो सविता ने अपने गहने और मंगलसूत्र बेच दिए।

यह भी पढ़ें .... अश्विनी चौबे टीम मोदी का हिस्सा, 11 हजार शौचालय बनवाकर आए थे चर्चा में

पीएम नरेंद्र मोदी ने साल 2014 में 'स्वच्छ भारत' का सपना देखा। लेकिन, यूपी के गोरखपुर की सविता ने यह सपना 2011 में ही देख लिया था। यही वजह है कि आज सविता पूरे गांव के लिए रोल मॉडल हैं। उसने न सिर्फ अपने घर में शौचालय बनवाया, बल्कि पूरे गांव को खुले में शौच से मुक्त कर दिया।

सविता बताती हैं कि पहले तो गांव के पुरुष और महिलाओं के भी विरोध का उन्‍हें सामना करना पड़ा। उन्‍होंने ठान लिया कि वह महिलाओं को घर से निकलकर बाहर शौच के लिए नहीं जाने देंगी। उन्‍होंने अपने घर में शौचालय बनवाने के बाद गांव की महिलाओं को उनके सम्‍मान के बारे में जागरूक करना शुरू किया तो गांव की महिलाएं भी उनके साथ इस मुहिम में जुट गई। सविता और उनकी टोली डंडा और सीटी लेक‍र सुबह और शाम खेत और सड़क की ओर शौच जाने वाले लोगों को समझाती हैं और खुले में शौच करने से होने वाले नुकसान के बारे में भी बताती हैं। इतना ही नहीं सविता और गांव की महिलाएं अब पीएम नरेंद्र मोदी के स्‍वच्‍छ भारत मिशन का हिस्‍सा भी हैं।

यह भी पढ़ें .... कक्षा 7 की छात्रा ने ग्राम प्रधान से रक्षाबंधन के तोहफे में मांगा ‘शौचालय’

महिलाओं ने भी माना कि जब हम शादी-ब्याह और घर बनवा सकते हैं तो आखिर घर में एक शौचालय क्यों नहीं। उन्‍हें सविता की बात समझ में आने लगी। गांव की रहने वाली अंजुमारा भी इस अभियान से जुड़ी हुई हैं। वह बताती हैं कि उनकी टोली की महिलाएं भोर में ही खेत और सड़क की ओर निकल जाती हैं और सीटी बजाकर गांव के लोगों को खुले में शौच करने से रोकती हैं और उसके दुष्‍प्रभाव के बारे में भी बताती हैं।

सविता के साथ की महिलाओं को घर में शौचालय नहीं होने के कारण कई बार उपवास भी करना पड़ा है। सविता की गांव की महिलाएं भी सविता के इस अनोखे प्रयास से सबक लेकर अपने घरों में शौचालय बनवा रही हैं और गांव के अन्‍य लोगों को भी शौचालय बनवाने के लिए जागरूक कर रही हैं। बूढ़ाडीह गांव में ही इन महिलाओं की 8 टोलियां हैं। जो भोर में और शाम को सूरज ढलने के सीटी और डंडे के साथ सड़कों की रखवाली करती है।

गांव की रहने वाली आशा कार्यकत्री दुर्गा चौधरी और शांति देवी बताती हैं कि वह भी महिलाओं की टोली का हिस्‍सा हैं। वह महिलाओं की टोली के साथ निकलकर लोगों को जागरूक करती हैं। वह बताती हैं कि वह लोग नारे लगाते हुए खेतों और सड़क पर जाती हैं। जब कभी कोई खुले में शौच करते दिखता है तो उसे ऐसा करने से मना करती हैं और बताती हैं कि इससे गंभीर बीमारियां हो सकती हैं। इसके साथ ही वह खुले में शौच करने वालों को खुरपा और कुदार गड्ढा करके उसे ढंकने के साथ अच्‍छे से हाथ साफ करने के लिए भी कहती हैं।

यह भी पढ़ें .... मोदी के स्वच्छता अभियान की अलख जगाने में जुटा यूपी का ये नौजवान

दुर्गा चौधरी बताती हैं कि अब गांव में इसका असर दिखने लगा है। 400 घरों में कम से कम 160 घरों में शौचालय बन गया है। इसमें गांव के प्रधान राम भुआल का भी काफी सहयोग रहा है। उन्‍होंने सरकार की ओर से मिलने वाली सहायता राशि उपलब्‍ध कराकर मदद भी की है। उनका कहना है कि वह दिन दूर नहीं जब गांव खुले में शौच से मुक्‍त हो जाएगा।

बूढ़ाडीह गांव के प्रधानपति राम भोग सिंह भी सविता की तारीफ करते हुए कहते हैं कि उनके प्रयास ने गांव की तस्‍वीर बदल दी है। यही वजह है कि आसपास के गांव के लोग भी सविता और यहां की महिलाओं से सीख ले रहे हैं। वह बताते हैं कि भोर में और शाम को सूरज ढलने के साथ ही वह गांव की महिलाओं के साथ सड़क और खेत की ओर निकल जाते हैं और खुले में शौच करने वाले लोगों को समझाते हैं। इससे गांव में जागरूकता भी आई है।

सरकार की ओर से शौचालय बनवाने के मिलने वाली सहायता राशि भी मददगार साबित हो रही है। वह बताते हैं कि अब तक गांव में 160 घरों में शौचालय बन गए हैं और 300 घरों में और शौचालय बन जाएगा, तो यह गांव खुले में शौच से मुक्‍त हो जाएगा।

यह भी पढ़ें .... अपना मंगलसूत्र बेच इस महिला ने बनवाया शौचालय, स्वच्छता का दूत बन कायम की मिसाल

सविता की जिद ने पूरे गांव की तस्‍वीर बदल कर रख दी है। उसके ससुराल बूढ़ाडीह गांव के लोग जहां पहले उसकी बुराई करते थे, आज वह सब उसकी तारीफ करते नहीं थकते हैं। ऐसे में सविता लोगों के लिए नजीर बन गई हैं।



tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story