TRENDING TAGS :
VIDEO: महिलाओं ने उतारी सूखे हैंडपंप की आरती, कहा- जल देवता पानी दो
कानपुर: देश में कई अन्य हिस्सों की तरह उत्तर प्रदेश का कानपुर जिला भी पानी के संकट से लड़ाई कर रहा है। इसी वजह से यहां रविवार को महिलाओं ने खराब हैंडपंप सामने खाली बाल्टियां रखकर ढोल-मंजीरा बजाकर हैंडपंप की पूजा की और अधिकारियों तक अपनी आवाज पहुंचाने का प्रयास किया।
स्थानीय जनता की जुबानी
-स्थानीय लोगों ने कहा कि इलाके के सभी हैंडपंप खराब हैं और लाइन का पानी सड़कों पर बहता है।
-लोग पानी को लेकर परेशान है फिर भी कोई भी जिम्मेदार अधिकारी उनकी समस्या को ध्यान नही दे रहा है।
-ऐसे में वह लोग पानी के लिए जल देवता से पानी की प्रार्थना कर रहे है।
देखिए, वीडियो
क्या कहना है पूजा करने वाली महिलाओं का
-महिलाओं का कहना है कि किसी तरफ से इस भीषण गर्मी में पानी की कमी नही हो।
-क्षेत्र के सभी सभी हैण्ड पम्प ख़राब पड़े है वही सप्लाई का भी पानी नही आ रहा है।
-अनुभवी गुप्ता ने बताया कि जिन घरों में समर्सेबल पम्प लगा हुआ है वह सडको में पानी बहाते है जबकि हर इंसान को पानी की कीमत समझनी चाहिए।
-उन्होंने बताया कि जरौली इलाके में लगभग 20 हजार की आबादी है। क्षेत्र के सभी हैण्ड पम्प ख़राब पड़े है।
-इस दिशा में जलसंस्थान के आलाधिकारियों से कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन सुनवाई नहीं है।
कहीं पानी नहीं तो कहीं गन्दा पानी
-कानपुर में कहीं पानी नहीं तो कहीं गंदे पानी की खबर मिल रही है
-जोन 5 में के अंतर्गत 31 वार्ड आते है और गोविन्द नगर से सप्लाई होने वाला पानी साफ़ नही आ रहा है।
-क्षेत्र की जनता गंदे सप्लाई के पानी से त्रस्त है।
-इसकी शिकायत कई बार सहायक अधिशासी अभियंता योगेन्द्र श्रीवास्तव से की और यह भी गुहार लगाई कि टंकी की सफाई भी कराई जाए।
-इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई,जिससे अजीज होकर महिलाओं ने ढोलक मंजीरे के साथ पूजा आरती की।