×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

जानें क्यों इन महिलाओं ने की मुख्यमंत्री से इच्छा मृत्यू की मांग

यूपी के फर्रुखाबाद में करीब एक दर्जन महिलाओं ने सीएम को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की मांग की है। महिलाओं का कहना है कालोनी में कुछ लोगों ने उनके साथ झगड़ा किया जब इसकी शिकायत पुलिस से की गई तो प्रशासन अब उनसे कालोनी को खाली कराना चाहता है, उनके पास रहने के लिए और कोई घर नहीं है, ऐसे में वो लोग अपने परिवार को लेकर कहां जाएंगे।

Dilip Katiyar
Report Dilip KatiyarNewstrack Priya Panwar
Published on: 3 July 2021 1:24 PM IST
जानें क्यों इन महिलाओं ने की मुख्यमंत्री से इच्छा मृत्यू की मांग
X

फर्रुखाबाद. यूपी के फर्रुखाबाद में करीब एक दर्जन महिलाओं ने सीएम को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की मांग की है। महिलाओं का कहना है कालोनी में कुछ लोगों ने उनके साथ झगड़ा किया जब इसकी शिकायत पुलिस से की गई तो प्रशासन अब उनसे कालोनी को खाली कराना चाहता है, उनके पास रहने के लिए और कोई घर नहीं है, ऐसे में वो लोग अपने परिवार को लेकर कहां जाएंगे।

कायमगंज काशीराम कॉलोनी में रहने वाली गीता पत्नी राजकुमार ने अपने पत्र में कहा कि भूमिहीन है वह मेहनत मजदूरी करके अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करती है लगभग 4 वर्षों से काशीराम कॉलोनी में रहकर निवास करती है। चार वर्ष पूर्व महिला ने तहसील परिसर में पहुंचकर तहसीलदार को एक कॉलोनी देने का प्रार्थना पत्र दिया था। इसके बाद उस समय मौजूदा तहसीलदार ने महिला को काशीराम कॉलोनी में एक आवास दिला दिया था। तब से अब तक महिला गीता इस कॉलोनी में रह रही है उसने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा है कि कॉलोनी में लगभग 25 परिवार और भी रह रहे हैं, इनमें कुछ परिवार ऐसे हैं जिनके क्रियाकलात ज्यादा ही गलत है जिसका प्रार्थी व कुछ अन्य परिवारों ने विरोध किया तो वो लोग मारपीट पर आमादा हो गए। उन लोगों की वजह से पूरी कॉलोनी विवादों का घर बन चुकी है। जिसकी शिकायत पुलिस और अधिकारियों से की गई तो जिले के अधिकारी व पुलिस प्रशासन ने कॉलोनी खाली कराने को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। महिला का कहना है कि 4 वर्षों से इस कॉलोनी में रह रही है अगर उससे कॉलोनी खाली कराई गई तो वह अपने परिवार सहित कहां जाएंगे। महिला गीता, काजल, कमला, मुन्नी देवी, फूलमती सुनीता, बाथम विद्या, बाथम, पूनम, पूजा सिंह, आरती सक्सैना, पिंकी, कुंती देवी सहित 1 दर्जन से अधिक महिलाओं ने मुख्यमंत्री से इच्छा मृत्यु प्रदान करने की मांग की है।



\
Priya Panwar

Priya Panwar

Next Story