×

शिवसेना-NCP गठबंधन पर बड़ा बयान, इन्होंने कह दी ये बात

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तस्वीर अब साफ हो गई है। महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन फिर से सत्ता में वापसी करता दिखाई दे रहा है। महाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन की सरकार बनने में कोई परेशानी नजर नहीं आ रही है।

Dharmendra kumar
Published on: 24 Oct 2019 4:59 PM IST
शिवसेना-NCP गठबंधन पर बड़ा बयान, इन्होंने कह दी ये बात
X

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तस्वीर अब साफ हो गई है। महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन फिर से सत्ता में वापसी करता दिखाई दे रहा है। महाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन की सरकार बनने में कोई परेशानी नजर नहीं आ रही है।

इस चुनाव में सबसे बड़ी बात यह रही है कि बीजेपी सरकार के 5 मंत्री पंकजा मुंडे, राम शिंदे, विजय शिवतारे, बाला भेगडे, अर्जुन खोतकर चुनाव हार गए हैं, तो वहीं शिवसेना के युवा नेता आदित्य ठाकरे वर्ली से चुनाव में जीत हासिल की है। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और एनसीपी ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है।

यह भी पढ़ें...बीजेपी ने कांग्रेस को दिया करारा झटका, मंसूबों पर फिरा पानी

विधानसभा चुनाव नतीजों को लेकर एनसीपी के अध्यख शरद पवार ने कहा कि विपक्ष ने चुनावों में बेहतर काम किया। कांग्रेस और एनसीपी ने अपना बेस्ट दिया है। मैं सभी को धन्यवाद देता हूं।

उन्होंने कहा कि सत्ता में आना जाना लगा रहता है, लेकिन हमें अपने विचारों और कार्यों पर अडिग रहना चाहिए। मैं जनता के प्यार के लिए उनका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।

यह भी पढ़ें...चुनाव नतीजों के बीच शिवसेना का बड़ा बयान, अब क्या करेगी BJP

शरद पवार ने कहा कि आगे क्या होगा इसका फैसला एनसीपी, कांग्रेस और अन्य साथ मिल करेंगे। जहां तक सवाल है शिवसेना का तो हम उनके साथ कोई समझौता नहीं करेंगे।

यह भी पढ़ें...हकीकत की दुनिया में नहीं चला टिकटॉक का जादू, औंधे मुंह गिरती दिख रही सोनाली फोगाट

उन्होंने कहा कि सभी लोगों ने हमारा साथ दिया है। हम जनादेश को विनम्रता से स्वीकार करते हैं। बीजेपी-शिवसेना को लेकर शरद पवार ने कहा कि जनता ने 220 सीटों के दावे को स्वीकार नहीं किया।



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story