×

मेहनत और लगन से काम करके ही बन सकते हैं आदर्श: पत्रकार रतिभान त्रिपाठी

Dharmendra kumar
Published on: 10 Dec 2018 8:15 PM IST
मेहनत और लगन से काम करके ही बन सकते हैं आदर्श: पत्रकार रतिभान त्रिपाठी
X

प्रयागराज: सेन्ट जॉन्स एकेडेमी नैनी के स्थापना दिवस का सिल्वर जुबली समारोह धूमधाम से मनाया गया है। इस मौके पर स्कूल की तरफ से तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद का भी आयोजन किया गया था। इस खेलकूद समारोह में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने दौड़, कूद और रस्साकशी समेत अनेक तरह के खेलों का आयोजन किया गया। वार्षिक खेलकूद समारोह में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने दौड़, कूद और रस्साकशी समेत अनेक तरह के खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

समारोह में मुख्य अतिथि थे वरिष्ठ पत्रकार रतिभान त्रिपाठी

समारोह के दूसरे दिन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार रतिभान त्रिपाठी रहे। त्रिपाठी ने इस मौके पर स्कूल के बच्चों की परडे की सलामी ली और फिर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कार वितरित किए। अपने संबोधन में रतिभान त्रिपाठी ने बच्‍चों को आदर्श खिलाड़ी, आदर्श वैज्ञानिक और आदर्श शिक्षक व समाजसेवी बनने के लिए पूरी लगन, मेहनत और समर्पण भाव से काम करने की सलाह दी।

स्‍कूल के संस्‍थापक अध्‍यक्ष और जाने माने शिक्षाविद सीवी ईनिस ने भी इस मौके पर बच्‍चों को संबोधित किया और स्‍कूल की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। इससे पहले श्री ईनिस ने बुके और स्‍मृतिचिन्‍ह भेंटकर मुख्‍य अतिथि का स्‍वागत किया। स्‍कूल की प्रधानाचार्य डॉ जरीन रिजवी ने बच्‍चों का उत्‍साह वर्धन किया और आभ्‍यागतों को धन्‍यवाद ज्ञापित किया। समारोह में स्‍कूल के हजारों छात्र-छात्राएं और अभिभावक मौजूद रहे।



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story