×

राम मंदिर के लिए अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने भरी हुंकार, लखनऊ हुए रवाना

Aditya Mishra
Published on: 21 Oct 2018 3:30 PM IST
राम मंदिर के लिए अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने भरी हुंकार, लखनऊ हुए रवाना
X

सुल्तानपुर: अयोध्या के बाद अब यूपी के सुल्तानपुर जिले से राम मंदिर निर्माण की मांग उठी है। इसको लेकर यहां सियासत भी तेज हो गई है। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के संस्थापक प्रवीण भाई तोगड़िया के आह्वान पर संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष अधिवक्ता अरविंद सिंह राजा की अगुवाई में लाखों कार्यकर्ता आज लखनऊ के रमाबाई मैदान के लिए रवाना हो गये है।

बता दे कि अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के संस्थापक प्रवीण भाई तोगड़िया की अगुवाई में 22 अक्टूबर को अयोध्या के लिए यात्रा निकाली जानी है। बताया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद इस यात्रा के जरिये सरकार पर राम मंदिर के निर्माण के लिए दबाव बनाने की तैयारी में है।

इस बाबत वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद सिंह राजा ने कहा कि राम मन्दिर निर्माण पर सर्वोच्च अदालत के आपसी बातचीत के प्रस्ताव से अलग हटकर विहिप ने संसद में कानून बनाकर ही मन्दिर के निर्माण की बात कही।

राम मन्दिर के निर्माण के लिए हिन्दू समाज लम्बे समय तक इंतजार करता रहा है, लेकिन अब उम्मीद है कि यह समय ज्यादा आगे नहीं जाएगा और जल्दी ही राम मन्दिर निर्माण होगा।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सरदार पटेल के नेतृत्व में सोमनाथ मन्दिर के निर्माण का मार्ग इसी संसद के जरिये निकाला गया था, ठीक उसी तरह राम मन्दिर निर्माण के लिए भी अब रास्ता निकालना चाहिए।

राम मन्दिर के लिए अब धर्म संसद का आयोजन नहीं किया जाएगा, इसके पहले राम मन्दिर के मुद्दे पर धर्म संसद का आयोजन किया जा चुका है और सन्तों का मन्दिर के बारे में किया गया वह निर्णय अब अंतिम है और उस पर कोई पुनर्विचार नहीं होगा।

ये भी पढ़ें...सुल्तानपुर : स्वराज आंदोलन के दौरान बापू को सुना था यहां के लोगों ने



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story