×

आतंकवाद के मुद्दे पर नायला कादरी ने दिया PAK को जवाब, कहा-बलूच नहीं हैं पाक

By
Published on: 5 Nov 2016 4:41 PM IST
आतंकवाद के मुद्दे पर नायला कादरी ने दिया PAK को जवाब, कहा-बलूच नहीं हैं पाक
X

वाराणसी: आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए संस्कृति संसद का ख़ास चेहरा रही नायला कादरी ने कहा कि बलूच पाकिस्तानी नहीं हैं। बलूच का पाकिस्तान से कोई ताल्लुक नहीं है और कश्मीर और बलूच दोनों के अलग मुद्दे हैं। बलूचों के मुद्दे पर पीएम मोदी ने आवाज उठाई जिससे बलूच का मुद्दा पूरी दुनियां में चर्चा में आया है। यही कारण है कि हम यहां से बलूच आंदोलन के आवाज को मुखर करना चाहते हैं क्योंकि काशी से जो आवाज उठती है वो पूरी दुनियां में जाती है।

गंगा महासभा की ओर से वाराणसी के कैंटोमेंट स्थित एक होटल में आयोजित दो दिवसीय संस्कृति संसद में गंगा के उत्थान से लेकर बलूचिस्तान तक का मुद्दा जोर शोर से उठा। इसमे दुनियां भर से आए विद्वानों ने एक स्वर में बलूच आंदोलन को खड़ा करने वाली बलूच महिला प्रेसिडेंट नायला कादरी के साथ अपना स्वर बुलंद किया।

बलूच आंदोलन की नेता नायला ने कहा पीएम मोदी दुनिया के हीरो हैं। उन्होंने कहा कि मोदी के लाल किले से आवाज उठाने के बाद हम बलूच के लोगों के आंदोलन को करने वालों का हौसला बढ़ा है, लेकिन पीएम के आवाज उठाने के बाद पाकिस्तान ने बलूच में और ज्यादा अत्याचार बढ़ा दिया है। ऐसे में अब मार्सल सपोर्ट के साथ ही अब भारत को मटेरियल सपोर्ट भी देना चाहिए। नायला ने कहा कि बलूचों को भारत आने के लिए और आसान किया जाए। बलूच के लोगों को पाकिस्तानी न समझें क्योंकि बलूची पाकिस्तानी नहीं कहलाना चाहते हैं। पाकिस्तान, बलूच और भारत का ही नहीं बल्कि मानवता का भी दुश्मन है।

आगे की स्‍लाइड मेेंं देखें फोटोज...

baloch

आतंकवाद के मुद्दे पर नायला कादरी ने दिया PAK को जवाब, कहा-बलूच नहीं हैं पाक



Next Story