TRENDING TAGS :
World Health Day: लखनऊ एयरपोर्ट पर डॉक्टरों ने यात्रियों को स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक, दिए हेल्थ टिप्स
World Health Day: चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लखनऊ पर डॉक्टरों ने यात्रियों को स्वास्थ्य की उचित देखभाल के टिप्स दिए।
World Health Day: चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लखनऊ (Chaudhary Charan Singh International Airport Lucknow) पर विश्व स्वास्थ्य दिवस (Health Day 2022) पर यात्रियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। चिकित्सकों की टीम ने घूम घूम कर यात्रियों को स्वास्थ्य की उचित देखभाल के टिप्स दिए। ज्ञात है कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में 7 अप्रैल का दिन विश्व स्तर पर महत्वपूर्ण है। हर साल 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है।
साल 1948 में विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना की गई थी। इसके दो साल बाद साल 1950 में विश्व स्वास्थ्य दिवस को मनाने का निर्णय लिया गया। इस दिन को विश्व स्तर पर मनाने की पहल विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने की। ऐसे में स्वास्थ्य दिवस को मनाने की शुरुआत हुई।
यात्रियों को दिए गए स्वास्थ्य टिप्स
चिकित्सकों की टीम ने यात्रियों को बताया कि एक बेहतर स्वास्थ्य के लिए हमें नियमित व्यायाम और अनुशासन का पालन करना चाहिए, हमें संतुलित आहार लेने के साथ पर्याप्त नींद भी लेनी चाहिए। स्वास्थ ही धन है। इस अवसर पर चिकित्सक डाक्टर शशांक डाक्टर हरीश और डाक्टर आदर्श और उनकी टीम ने यात्रियों को बेहतर स्वास्थ हेतु विस्तार से बताया। इस अवसर पर लखनऊ इंटरनेशनल ऐयरपोर्ट लिमिटेड, सीआइसीएफ, विमानन सेवा, ऐयरलाइन्स से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।